नई दिल्ली: कोरोना के मामलों में बहुत तेज़ी से कमी आ रही है. हालांकि गुज़िश्ता रोज़ के मुकाबिले आज मामले कुछ ज्यादा. मंगल के रोज़ जहां 36 हज़ार नए मामले आए थे वहीं आज सिर्फ 43 हज़ार नए केस सामने आए हैं.  जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद 80 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो 24 घंटों में 508  लोगों की मौत हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वज़ारते सेहत (हेल्थ मिनिस्ट्री) के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 43,893  नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 79,90,322 पहुंच गई है. जिनमें से 72,59,509 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद कुल 6,10,803 एक्टिव मरीज़ बाकी हैं. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 1,20,010 पहुंच गई है.


इसके अलावा अगर कुल टेस्टिंग की बात करें तो मुल्कभर में साढ़े 10 करोड़ के ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 27 अक्टूबर तक मुल्कभर में 10,54,87,680  सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 10,66,786 सैंपलों के टेस्ट मंगल के रोज़ किए गए हैं.


Zee Salaam LIVE TV