Coronavirus: पिछले 71 दिनों में आज हुए सबसे कम एक्टिव मरीज, 2330 लोगों की हुई मौत
हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 67,208 नए मरीज सामने आए हैं.
नई दिल्ली: भारत ने कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया है. आज जारी किए गए आंकड़ों के में हालांकि पिछले दिनों के मुकाबिले थोड़ा इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा मरने वालों की तादाद में आज फिर कमी दर्ज की गई है. गुज़िश्ता रोज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जहां 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, वहीं आज के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2,300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 67,208 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,97,00,313 पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले एक दिन में 2,330 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,81,903 पहुंच गई है.
यह भी देखिए: किम जोंग उन ने कम किया अपना वजन! पिता और दादा की मौत से सीखा सबक?
इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,03,570 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को हराया. इन मरीजों के बाद कुल ठीक होने वालों की तादाद 2,84,91,670 पहुंच गई है. एक्टिव केस की बात करें तो अभी भी देशभर में 8,26,740 मरीजों का इलाज चल रहा है. जो पिछले 71 दिनों में सबसे कम है. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो देशभर में अब तक 26,55,19,251 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
यह भी देखिए: ऐश्वर्या रॉय के गाने पर सपना चौधरी ने अपनी सोसाइटी में किया डांस, फैंस ने कह दी यह बात
वहीं अगर पूरी दुनिया के मामलों की बात करें तो दुनिया भर में कुल मामले बढ़कर 17.69 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 38.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं. गुरुवार की सुबह नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान में पूरे विश्व में कोरोना के मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 176,960,993 और 3,830,127 है.
ZEE SALAAM LIVE TV