किम जोंग उन ने कम किया अपना वजन! पिता और दादा की मौत से सीखा सबक?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam922147

किम जोंग उन ने कम किया अपना वजन! पिता और दादा की मौत से सीखा सबक?

37 साल के नेता अपनी सेहत को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनका वजन बढ़ा नहीं, बल्कि काफी कम हो गया है. 

फाइल फोटो

सियोल: अपने फैसलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन का वजन लगभग 10 से 20 किलोग्राम कम हो गया है और इसी के साथ उनकी सेहत को लेकर अकसर लगने वाली अटकलों को फिर से हवा मिल गई है. दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान जैसे देशों में किम की सेहत चर्चा का विषय रहता है और अकसर इस तरह के सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की जाती है कि क्या किम का वजन और बढ़ गया है, क्या चलने में उनकी सांस फूल रही है, उनके पास लाठी क्यों है, वह अहम सरकारी प्रोग्राम में शामिल क्यों नहीं हुए वगैरह.

यह भी देखिए: 23 पाकिस्तानी एनजीओ की करतूत का खुलासा, भारत के नाम पर अमेरिका में वसूला 158 करोड़ का फंड, की आतंकियों की मदद

37 साल के नेता अपनी सेहत को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनका वजन बढ़ा नहीं, बल्कि काफी कम हो गया है. सोशल मीडिया पर हाल में जारी की गई किम की तस्वीरों से ऐसा जाहिर हो रहा है कि उन्होंने काफी वजन कम कर लिया है. उनकी घड़ी पहले से ढीली हो गई है और उनका चेहरा पतला लग रहा है. कुछ विश्लेषकों का कहना है कि पांच फुट आठ इंच लंबे किम का वजन पहले 140 किलोग्राम था और अब उनका वजन संभवत: 10 से 20 किलोग्राम कम हो गया है.

सियोल स्थित ‘कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनिफिकेशन’ के एक वरिष्ठ विश्लेषक होंग मिन ने कहा कि किम का वजन कम होना बीमारी के संकेत के बजाय उनके स्वास्थ्य में सुधार का प्रयास लगता है. बहुत शराब पीने और धूम्रपान करने वाले किम के परिवार के कई सदस्य हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित रहे हैं. उनके पिता और दादा की दिल संबंधी बीमारियों की वजह से मौत हुई थी. विशेषज्ञों ने कहा है कि किम का ज्यादा वजन दिल की बीमारी के खदशे को बढ़ा सकता है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news