नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामले बहुत तेजी से कम हो रहे हैं. आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 72 दिनों में सबसे कम नए मरीज आए हैं लेकिन मरने का तादाद में कोई खासी कमी नहीं आ रही है. गुज़िश्ता रोज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जहां 3300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, वहीं आज के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 70,421 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,95,10,410 पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले एक दिन में 3921 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,74,305 पहुंच गई है. 


यह भी देखिए: क्या आपने देखा है किसी डॉग का ऐसा इंट्रोडक्शन? ताहिरा ने शेयर किया दिलचस्प VIDEO


इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,19,501 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को हराया. इन मरीजों के बाद कुल ठीक होने वालों की तादाद 2,81,62,947 पहुंच गई है. एक्टिव केस की बात करें तो अभी भी देशभर में 9,73,158 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देशभर में 25,48,49,301 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 


इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 13 जून 2021 तक देशभर में 37,96,24,626 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 14,92,152 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं. \


यह भी देखिए: संघर्ष के दिनों में ऐसा दिखता था रोमांस का बादशाह, क्या आप कूबूल करेंगे पहचानने का चैलेंज?


वहीं अगर दुनिया भर के मामलों की बात करें तो दुनिया में कोरोना के मामले बढ़कर 17.58 करोड़ हो गए हैं और मरने वाले लोगों की तादाद 37.9 लाख हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी. सोमवार सुबह अपने ताजा अपडेट में यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 175,884,287 और 3,799,649 हो गई है.


ZEE SALAAM LIVE TV