Satyendar Jain: दिल्ली हुकूमत के वज़ीर सत्येंद्र जैन की जेल से वीडियो फुटेज लीक होने पर दिल्ली की एक अदालत में आज अहम सुनवाई होगी. जेल से फुटेज वायरल होने के ख़िलाफ़  आम आदमी पार्टी के लीडर ने कोर्ट का दरवाज़े पर दस्तक दी थी. सीएम केजरीवाल के वज़ीर की अर्ज़ी पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल इंतेज़ामिया से इस पूरे मामले में जवाब तलब किया था. जेल इंतेज़ामिया को दोपहर 2 बजे तक कोर्ट के सामने अपना जवाब पेश करना है. जेल की CCTV फुटेज लीक होने के बाद सत्येंद्र जैन कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. जैन ने कोर्ट में एक अर्ज़ी दायर करके वीडियो को वायरल होने से रोकने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्येंद्र जैन की अर्ज़ी पर आज सुनवाई
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के वज़ीर सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो का मामला अभी थमा नहीं था कि उनका एक और नया वीडियो सामने आने के बाद सियासी हलचल फिर तेज़ हो गई. नए वीडियो में सत्येंद्र जैन होटल का खाना खाते हुए नज़र आ रहे हैं. बीजेपी ने ये वीडियो जारी करते हुए कहा कि ये जेल नहीं रिसॉर्ट लग रहा है. वहीं, इस वीडियो के जारी होने के बाद सत्येंद्र जैन के उस दावे पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं  जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें सही से खाना नहीं दिया जा रहा है. बहरहाल जेल से वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने पिटीशन दायर करके वीडियो को लीक न करने का मुतालबा किया, जिस पर आज समाअत होगी.


पूरे मामले में सियासत जारी
बता दें कि पहले भी सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे मसाज कराते नज़र आ रहे थे. अपोज़िशन की तरफ़ से मसाज कराने के इल्ज़ाम पर आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल ने सफ़ाई दी थी कि उनकी सेहत ठीक नहीं है और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें जेल में फीजियोथेरेपी दी जा रही है. जबकि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की तरफ़ से दी गई सफ़ाई पर हमला किया था. हालांकि, कुछ ख़बरों के मुताबिक़, जेल मैनेजमेंट के हवाले से यह दावा किया गया था कि मसाज देने वाला शख़्स फीजियोथेरेपिस्ट नहीं, बल्कि रेप का क़ुसूरवार है और जेल में सज़ा काट रहा है. बहरहाल अब पूरे मामले ने सियासी रंग ले लिया है.


Watch Live Tv