नई दिल्ली: क्रिकेटर मनोज तिवारी (Cricketer Manoj Tiwary) को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि वो जल्द ही अपनी सियासी इनिंग का आगाज़ करने जा रहे हैं. खबर है मनोज तिवारी कल यानी मंगलवार को हुगली में होने वाली ममता बनर्जी की रैली में तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: पहले से शादीशुदा 62 साल के मौलाना सलाहुद्दीन अयूबी ने 14 साल की नाबालिग से की शादी



बता दें कि मनोज तिवारी भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल में खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में अपना डेब्यू किया था. 3 फरवरी 2008 को उन्होंने गाबा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था. वहीं आखिरी मैच की बात करें तो 14 जुलाई 2015 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए टी-20 के भी 3 मैच खेले हैं. 



यह भी पढ़ें: गीतकार संतोष आनंद ने खोला राज,"भीख मांगने नहीं गया था, नेहा कक्कड़ से नहीं लेता पैसे लेकिन..."


तिवारी ने कुल 12 वनडे मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 287 रन बनाए और 5 विकेट भी हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 98 आईपीएल मैचों में 1695 रन बनाए और उनके नाम एक विकेट भी है. 


ZEE SALAAM LIVE TV