उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इंसान को खाने के लिए सिर्फ 2 रोटी चाहिए. मैं आत्मनिर्भर हूं, स्वाभिमानी हूं. मैं किसी से मदद मांगने नहीं गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) में आने के बाद गीतकार संतोष आनंद (Santosh Anand) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इससे पहले वो गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे थे. शो के दौरान संतोष जी अपने पुराने दिनों को यादकर काफी भावुक हो गए थे. इस मौके पर शो की जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए संतोष जी को 5 लाख रुपये की भेंट दी.
यह एपिसोड TV पर टेलिकास्ट होने के बाद संतोष जी की वजह से काफी सुर्खियों में रहा. लोगों ने शो के जिम्मेदार लोगों के भी इसके लिए खरी-खरी सुनाई. सोशल मीडिया पर यूज़र्स का कहना था कि टीआरपी के लिए संतोष जी की बेबसी का रोना रोया गया है. संतोष जी को लेकर कई तरह खबरें चल रही थीं. वहीं कुछ नामी लोगों ने भी अपनी राय रखते हुए उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की.
"पैसे मांगने नहीं गया था"
इस सब के बाद संतोष जी का खुद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इंसान को खाने के लिए सिर्फ 2 रोटी चाहिए. मैं आत्मनिर्भर हूं, स्वाभिमानी हूं. मैं किसी से मदद मांगने नहीं गया था. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में पैसा ही सबकुछ नहीं होता, प्यार और सम्मान सबसे जरूरी है. मैंने अपने जीवन में नाम और शोहरत के साथ लोगों का प्यार कमाया है.
"नेहा बहुत अच्छी हैं"
संतोष जी ने अमर उजाला से बात करते हुए नेहा कक्कड़ को लेकर कहा,"नेहा बहुत अच्छी हैं. मैं उनसे पैसे नहीं लेता लेकिन उन्होंने खुद को मेरी पोती बताया तो मैंने दक्षिणा कुबूल करली. "
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी के नए गाने 'Milky' का टीजर लॉन्च, देखिए ज़बरदस्त VIDEO
क्या है पूरा मामला
दरअसल पिछले दिनों इंडियन आइडल में संतोष आनंद जी आए थे. उन्होंने "एक प्यार का नगमा है", "जिंदगी की ना टूटे लड़ी", "मैं ना भुलूंगा", "मोहब्बत है क्या चीज" जैसे सुपर हिट गाने लिखे हैं. संतोष जी ने शो के दौरान कहा,"बरसों बाद मैं मुंबई आया हूं. अच्छा लग रहा है. एक उड़ते हुए पक्षी की तरह मैं यहां आता था और चला जाता था. रात-रात भर जाग के मैंने गीत लिखे. मैंने गीत नहीं, अपने खून और कलम से लिखे. इतना अच्छा लगता है वो दिन याद करके. आज तो मेरे लिए ऐसा लगता है जैसे दिन भी रात हो गया है.
We should feel Ashamed, If we can't stand with artist and lyricist like Santosh Anand.
हर इक मुश्किल सरल लग रही है
मुझे झोपडी भी महल लग रही है pic.twitter.com/8f9PuXYITz— Kavishala (@kavishala) February 22, 2021
यह भी पढ़ें: देखिए शालू शम्मू की टॉपलेस PHOTOS, इंटरनेट पर मचा रही हैं धमाल
नेहा कक्कड़ ने दिए 5 लाख रुपये
संतोष जी भावुक बातें सुनकर वहां मौजूद हर शख्स रो रहा था. शो की जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने भी रोते हुए संतोष आनंद जी का शुक्रिया अदा किया है और कहा कि संतोष जी मैं आपको अपनी तरफ से 5 लाख रुपये की भेंट देना चाहती हूं.
ZEE SALAAM LIVE TV