मनोज तिवारी ने थामा ममता बनर्जी का हाथ, ट्वीट कर लोगों से की यह अपील
बता दें कि मनोज तिवारी भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल में खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में अपना डेब्यू किया था.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दामन थाम लिया है. पार्टी में शामिल होने के बाद तिवारी ने ट्वीट कर लोगों से हिमायत मांगी है. मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने ट्विटर पर लिखा,"आज से एक नई यात्रा शुरू होती है. आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है."
यह भी पढ़ें: PM मोदी के नाम हुआ मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद होगा स्पोर्ट्स सिटी ऑफ इंडिया
बता दें कि मनोज तिवारी भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल में खेल चुके हैं. उन्होंने साल 2008 में अपना डेब्यू किया था. 3 फरवरी 2008 को उन्होंने गाबा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था. वहीं आखिरी मैच की बात करें तो 14 जुलाई 2015 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए टी-20 के भी 3 मैच खेले हैं.
तिवारी ने कुल 12 वनडे मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 287 रन बनाए और 5 विकेट भी हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 98 आईपीएल मैचों में 1695 रन बनाए और उनके नाम एक विकेट भी है.
ZEE SALAAM LIVE TV