Crpf recruitment 2023: सीआरपीएफ में नौकरी की चाह करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है. सेंट्रल रिजर्व पुलिस तकरीबन 9 हजार पदों पर भर्ती निकाली  है. सीआरपीएफ की ये भर्ती महिला और पुरुषों दोनों के लिए है. हम इस भर्ती के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं. इससे पहले आपको बता दें भर्ती 27 मार्च से शुरू हो रही है और इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2023 है. ये भर्ती कांस्टेबल के पदों (CRPF Constable Recruitment 2023) पर निकाली गई है.


सीआरपीएफ भर्ती नोटिफिकेशन 2023 (CRPF Constable Notification 2023)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीआरपीएफ भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन, फिजिकल टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल के जरिए होगा.  जो उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर रहे हैं वह केवल ऑनलाइन ही आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा कोई और एप्लिकेशन का मोड स्वीकार्य नहीं होगा.


सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की डिटेल (CRPF Constable Recruitment Detail)


जानकारी के लिए बता दें ये भर्ती कांस्टेबल के 9212 पदों के लिए निकाली गई है. जिसमें टेकनिकल और ट्रेड्समैन के रोल हैं. अगर बात करें सैलरी की तो लेवल 3 के अनुसार ये चयनित उम्मीदवारों को 21700- 69100/ रुपये दी जाएगी. इस भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस ऑनलाइन है. जो उम्मीदार सीआरपीएफ की भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. 


सीआरपीएफ की भर्ती के जो उम्मीदवार अप्लाई करने वाले हैं. उन्हें हम बता दें उम्मीदवारों को पहले रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस में उम्मीदवारों को 100 नंबर के 100 सवालों के जवाब देने होंगे. एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल नोलिज, जनरल अवेरनेस, गणित और हिंदी/इंग्लिश के सवाल पूछे जाएंगे. उम्मीदवार सेलेबस देख कर एग्जाम की पूरी तैयारी कर लें.