हरिद्वार: दरगाह इंतज़ामिया ने दरगाह दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक की प्रापरटी को नुकसान पहुँचाने के इल्जाम में दरगाह साबिर पाक के सुपरवाइजर की सेवा खत्म कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरगाह इंतज़ामिया की तरफ से जारी खत में कहा गया है कि ठेका की मुद्दत खत्म होने के बाद दुकान नम्बर एक को सुपरवाइजर राव सिंकदर द्वारा चलाई गई दुकान से होने वाली आमदनी को दरगाह खाते में जमा नही कराई.


ये भी पढ़ें: टूलकिट मामले में एक्शन में दिल्ली पुलिस, ट्विटर इंडिया ऑफिस पहुंची स्पेशल सेल की टीम


खत में ये भी ज़िक्र किया गया है कि इससे पहले प्रसाद विक्रय की दुकान के मामले में दरगाह की आमनदी को सुपरवाइजर की जानिब से नुकसान पहुँचाया गया था. इस सिलसिले में एक मुकदमा ज़ेरे-गौर है. फिलहाल जारी खत में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, हरिद्वार, सीईओ उत्तराखंड वक्फबोर्ड व रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट की जानिब से अगले हुक्म तक सुपरवाइजर राव सिकंदर की सेवा समाप्त कर दी गई है.



ये भी पढ़ें: AMU के बानी सर सैयद अहमद खां का लड़कियों की तालीम पर क्या था नज़रिया


गौरतलब है कि आलमी तौर पर मश्हूर दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक और वक्फ़बोर्ड के ज़ेरे इंतज़ाम दरगाहों की देखरेख और इंतज़ामात के लिए दरगाह दफ़्तर में एक प्रबंधक, कई सुपरवाइजर व दर्जनों कर्मचारी तैनात होते हैं.


Zee Salam Live TV: