BJP Preparations For Election: बीजेपी 2024 के लोकसभा इलेक्शन के लिए अभी से तैयारियों में मसरूफ हो गई है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के बाद बीजेपी अपनी उपलब्धियों को गिनाने के साथ- साथ जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी के साथ ही बीजेपी 2024 लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए दिल्ली बीजेपी  तमाम सियासी समीकरण पर गौर करने के साथ-साथ ग्राउंड पर भी नजर बनाए हुए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आसान नहीं है बीजेपी की राह
बीजेपी की अपने वर्कर्स के साथ टिफिन मीटिंग , ओबीसी और अनुसूचित जाति को साधने के लिए विशेष आयोजन, केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के सीनियर लीडरान के जरिए भी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर जनसंपर्क अभियान में हिस्सेदारी रहना यह साफ इशारा है कि दिल्ली बीजेपी 2024 को लेकर कोई भी गलती दोहराने के मूड में नहीं है. 2019 लोकसभा इलेक्शन में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया था लेकिन इस बार यह काम पार्टी के लिए आसान नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली असेंबली के साथ एमसीडी में भी अब आम आदमी पार्टी का दबदबा है और 2024 के लिए भी आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुटी हुई नजर आ रही है.



2024 की तैयारियों में जुटी पार्टी
 मोदी हुकूमत के 9 साल पूरे होने के बाद बीजेपी की उपलब्धियों को लेकर  दिल्ली बीजेपी के एमपी और पार्टी के सीनियर लीडर दिल्ली में चल रहे जनसंपर्क अभियान में शामिल हो रहे हैं. दिल्ली बीजेपी एमपी मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, यूनियन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी और दूसरे सीनियर लीडर दिल्ली के जनसंपर्क अभियान में वर्कर्स के साथ-साथ जनता से भी मुलाकात कर रहे हैं. इस जनसंपर्क अभियान में दिल्ली बीजेपी द्वारा कई तरह के प्रोग्राम आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें ओबीसी मोर्चा, जनजाति वर्ग और टिफिन बैठक प्रोग्राम के जरिए से 2024 के लिए वर्कर्स में जोश भरा जा रहा है. ये तो अब आने वाला समय ही बताएगा कि बीजेपी की जनसंपर्क अभियान क्या रंग लाती है.


Watch Live TV