IPL 2021: पंत या अय्यर में कौन संभालेगा दिल्ली कैपिटल्स की कमान, आया अंतिम फैसला
अय्यर के चोटिल होने की वजह से पंत को दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई थी और उनकी अगुआई में दिल्ली की टीम ने लीग के निलंबित होने से पहले छह मैच जीते और 12 अंक के साथ टॉप पर चल रही है.
दुबई: दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को ऐलान किया कि आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 19 सितंबर से बहाल हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में टीम के कप्तान बरकरार रहेंगे.
फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज ऐलान करती है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2021 के बाकी सेशन में टीम के कप्तान के तौर पर बरकरार रहेंगे.'
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान, ट्वीट कर कही यह बड़ी बात
बायोलॉजिकल तौर पर सुरक्षित माहौल में कोविड-19 इंफेक्शन के कई मामले आने की वजह से आईपीएल सेशन को निलंबित किए जाने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की अगुआई में शानदार प्रदर्शन किया था जिससे उन्हें कप्तान बरकरार रखे जाने की पूरी उम्मीद थी. दिल्ली की टीम ने हालांकि पिछले साल पहली बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें: इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताया- धोनी की कौन सी कला उन्हें बनाती सबसे सफल कप्तान
अय्यर के चोटिल होने की वजह से पंत को दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई थी और उनकी अगुआई में दिल्ली की टीम ने लीग के निलंबित होने से पहले छह मैच जीते और 12 अंक के साथ टॉप पर चल रही है.
Zee Salaam Live TV: