Delhi Earthquake: गुरुवार को पाकिस्तान में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली और उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इस्लामाबाद और लाहौर में भी महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के करोर से 25 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था. भूकंप की गहराई 33 किलोमीटर थी.


दिल्ली में भूकंप के झटके


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मे भी इस भूकंप के हल्क झटके महसूस किए गए थे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. अफगानिस्तान में भी अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की वजह से कोई नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.


पिछले दो सप्ताह में यह दूसरी बार है जब दिल्ली और उसके पड़ोसी इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए हैं. 29 अगस्त को अफगानिस्तान में धरती की सतह से 255 किलोमीटर नीचे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था.