Odd Even Rule in Delhi: राजधानी दिल्ली में आबो-हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने लिए यहां कई नए नियम लागू किए गए हैं. जिसमें सबेस बड़ा नियम ऑड-ईवन है. इसके तहत कुछ दिनों तक केवल ईवन नंबर प्लेट वाली वाहन सड़कों पर चलेंगी और बाकि दिन ऑड नंबर प्लेट वाली गाड़ियां चल सकेंगी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेस कर ये ऐलान किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोपाल राय ने कहा, "पॉल्युशन लगातार बढ़ रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक़ लगातार तापमान का गिरना और हवा की रफ्तार बहुत धीमी होना इसकी मुख्य वजह है. आज AQI 436 आ गया है. दिल्ली में पूरे 365 दिन पॉल्युशन को कम करने के लिए काम हो रहा है."


उन्होंने कहा, "ऐसे में राज्य के लिए समर और विंटर एक्शन प्लान चलाया जा रहा है.. आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्हें वो सारी जारी दी गयी कि अब तक क्या-क्या काम किया गया है."


राजधानी दिल्ली के अंदर आवश्यक सेवाएं वाले CNG, ट्रक और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के अलावा सभी ट्रकों के प्रवेश पर बैन जारी रहेगा. अब यहां सभी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन पर पूरी तरह से बंद होंगे. इसके अलावा 10 नवंबर तक पांचवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.


Zee Salaam