दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, क़ब्रिस्तानों में आने वाले जनाज़ों में 3 गुना हुआ इज़ाफ़ा
Delhi graveyard overwhelmed: दारुल हुकूमत दिल्ली के कब्रिस्तानो में कोरोना से होने वाली मौतों को दफनाने के मामले 3 गुना तक बढ़ चुके हैं. हालात यह है कि कब्रिस्तान में जनाज़ो को दफनाने के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
नई दिल्ली/ शोएब रज़ा: कोरोना के मामले लगातार तो बढ़ ही रहे हैं, लेकिन अब कोरोना से होने वाली मौतों के अदादो शुमार में भी लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली के कब्रिस्तानो में कोरोना से होने वाली मौतों को दफनाने के मामले 3 गुना तक बढ़ चुके हैं. हालात यह है कि कब्रिस्तान में जनाज़ो को दफनाने के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
दिल्ली में आईटीओ समेत कई ऐसे कब्रिस्तान है, जहां अब जगह कम पड़ने लगी है, क्योंकि लगातार मौतें हो रही हैं और कोरोना से मुत्तासिर होने के बाद होने वाली मौतों के लिए यहां जगह अलग से जगह अलॉट की गई थी. दिल्ली आईटीओ के कब्रिस्तान में मय्यतो को दफनाने का काम करने वाले शमीम बताते हैं, कि शुरुआती दिनों में 5 से 6 जनाजे आया करते थे लेकिन अब यह तादाद 50 तक भी पहुंच जाती है. यह बहुत डरावना है और इससे पता चलता है कि कोरोना ने कितना खतरनाक रूप एख्तियार कर लिया है.
हालांकि दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड इस बात को कहता रहा है, कि दूसरी जगह पर भी मुर्दों को दफनाने की जगह अलॉट की जाएगी, लेकिन इस हवाले से अभी तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं जिससे आने वाले दिनों में दिल्ली में बड़ा संकट पैदा हो सकता है, क्योंकि अगर मौतों के अदादो शुमार यू ही बढ़ते गए तो फिर कब्रिस्तान में जगह की कमी पड़ जाएगी.
दिल्ली में दिलशाद गार्डन से लेकर महरौली तक कई कब्रिस्तान हैं जहां लगातार कोरोना से होने वाली मौतों के बाद यहां जनाज़ों को दफनाया जा रहा है, और यहां मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: AMU ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 1.41 करोड़ किए मंज़ूर, इतने दिनों में होगा तैयार
गौरतलब है कि मुल्क भर में कोरोना वबाई मर्ज़ के सबब अफरा तफरी मची हुई है. इस मर्ज़ ने पूरे मुल्क को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की वजह से मरीज़ों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. इससे अस्पतालों का बोझ काफी बढ़ गया है. अस्पतालों में बेड्स, दवाओं औरी ऑक्सीजन को लेकर कोहराम मचा हुआ है. कोरोना के सबब मौतों में भी आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है.
Zee Salam Live TV: