कोरना वबाई मर्ज़ के मद्देनज़र आक्सीजन की जरूरत को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है.
Trending Photos
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के वाइस चांसलर प्रो. तारिक मंसूर ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 1.41 करोड़ रुपए की मंज़ूरी दे दी है. इससे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी को दूर किया जा सकेगा.
AMU VC sanctioned Rs 1.41 crore to install Oxygen Generation Plant @DrRPNishank @drharshvardhan @SanjayDhotreMP @PMOIndia @ProfTariqManso1 @PIB_India @DG_PIB @MoHFW_INDIA @EduMinOfIndia @QatarAmu @AMUNetwork @amuaa_chicago @AmuobaJ @AligAlumni @amualumni @AEEF @AligAlumni @ANI pic.twitter.com/Gftgoo09HC
— Aligarh Muslim University (@AMUofficialPRO) April 27, 2021
एएमयू (AMU) के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद के मुताबिक, वाइस चांसलर प्रो. तारिक मंसूर ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 1.41 करोड़ रुपए की मंज़ूरी दे दी है. इससे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने में मदद मिलेगी. इस मंसूबे को तीन से चार हफ्ता में मुक्कम कर लिया जाएगा.
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज (Jawaharlal Nehru Medical College) के प्रिंसिपल प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी के के मुताबिक, यह प्लांट माहोलियात से ही आक्सीजन लेगा. मेडिकल कालेज में दो लिक्विड आक्सीजन प्लांट पहले से ही है. नए प्लांट के लगने से आक्सीजन की कमी पूरी तरह से दूर हो जाएगी. मेडिकल को लिक्विड आक्सीजन के अलावा हर रोज डेढ़ सौ बड़े आक्सीन सिलिंडर की जरूरत होती है, लेकिन फिलहाल इसकी कमी हो रही है. लेकिन नए प्लांट के लगने से आक्सीजन की कमी पूरी तरह से दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: जब अस्पताल ने खड़े किए हाथ को फरिश्ता बन कर सामने आया नौशाद, इस तरह बचाई अंकित की जान
गौरतलब है कि मुल्क भर में कोरोना वबाई मर्ज़ के सबब अफरा तफरी मची हुई है. इस मर्ज़ ने पूरे मुल्क को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की वजह से मरीज़ों की तादाद में आए दिन इज़ाफ़ा हो रहा है. इससे अस्पतालों का बोझ काफी बढ़ गया है. अस्पतालों में बेड्स, दवाओं औरी ऑक्सीजन को लेकर कोहराम मचा हुआ है.
Zee Salam Live TV: