नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में घटते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों को और राहत दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इतवार के रोज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कल सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखिए: Delhi की सड़कों पर ड्राइविंग करने वालों के लिए ज़रूरी ख़बर, जान लें नए नियम, नहीं तो भरना होगा फाइन


उन्होंने बताया कि स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे.



इसके अलावा निजी दफ़्तर 50 फीसद क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे. साथ ही बाज़ार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं. वहीं रेस्टोरेंट भी 50 फीसद बैठने की क्षमता पर काम करेंगे.


यह भी देखिए: अंजलि राघव ने 'डीजे पे नाचूंगी' गाने पर किया डांस, ब्लैक ड्रेस में ढा रही हैं कहर, देखिए VIDEO


इसके अलावा दिल्ली सरकार ने हफ्तेवारी बाज़ार भी इजाज़त दे दी है लेकिन एक दिन में एक ज़ोन में एक ही बाज़ार को इजाज़च दी जाएगी. 



वहीं अगर शादियों की बात करें तो 20 लोगों के साथ घर या अदालत में ही हो सकती हैं. धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी.


ZEE SALAAM LIVE TV