Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली से मेरठ की राह अब काफी आसान होती दिख रही है. पिछले कई सालों से रैपिड मेट्रो का लोगों का इंतेजार था अब वह ट्रैक पर दौड़ने लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार साहिबाबाद से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. आम लोग शनिवार से इसमें सफर कर सकेंगे. इस ट्रेन को 'नमो भारत' के नाम से जाना जाएगा. बता दें ट्रेन अभी मेरठ तक नहीं जाएगी. केवल 17 किलोटीमर तक ही ये ट्रेन दौड़ेगी. साहिबाबाद से दुहाई के बीच 5 स्टेशन का सफर होगा. आइये जानते हैं इस ट्रेन से जुड़ी पूरी डिटेल


स्पीड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 
- वहीं ट्रेन की एवरेज स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी. 
- मौजूदा वक्त में ये सबसे तेज स्पीड में दौड़ने वाली ट्रेन है.


स्टेशन्स


- फिलहाल ये ट्रेन पांच स्टेशन्स का सफर करेगी
- इन स्टेशन्स का नाम साहिबादा, गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई है.
- दिल्ली से मेट्रो तक 25 स्टेशन है, जिसपर चलने के लिए अभी टाइम लगने वाला है.
- इन स्टेशन्स में सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, जंगपुरा, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्रमपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौराला मेट्रो, मेरठ नार्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो शामिल है.


टिकट


- दो तरह टिकट्स मुसाफिर ले सकेंगे. प्रीमियम और स्टैंडर्ड
- स्टैंडर्ड का न्यूनतम किराया 20 रुपये होगा और अधिकतम किराया 50 रुपय.
- प्रीमियम का न्यूनतम किराया 40 रुपये होगा और अधिकतम किराया 100 रुपये होगा.


दिल्ली से मेरठ जाने में कितना टाइम लगेगा?


- उम्मीद है कि अभी मेरठ तक इस प्रोजेक्ट को पहुंचने में 2 साल और लगेंगे.
- इस ट्रेन के जरिए दिल्ली से मेरठ जाने में केवल 55 मिनट लगेंगे.
- लोग बिना ट्रैफिक की समस्या के हाई स्पीड में ये सफर कर सकेंगे.


अनुमान लगाया जा रहा है कि हर दिन लगभग 8 लाख लोग दिल्ली से मेरठ का सफर करेंगे. ऐसे में हर साल करीब ढाई लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा. इसके साथ ही लोगों के सफर में भी काफी आसानी हो जाएगी.