PFI Raid: मुल्क की कई रियासतों में पीएफआई के ठिकानों पर दबिश देने का सिलसिला जारी है. असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कुछ रियासतों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कारकुनान के घर पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, एनआईए की तरफ से आज दिल्ली समेत 8 रियासतों में कई जगहों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर दबिश की गई. दिल्ली में पीएफआई से जुड़े 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस बीच ख़बर मिल रही है कि दिल्ली के कुछ इलाक़ों में विरोध-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. साउथ-ईस्ट दिल्ली में विशेष तौर पर इस सिलसिले में एडवाइज़री जारी की गई है. पुलिस ने इस बात का अंदेशा ज़ाहिर किया है कि मुज़ाहिरे की आड़ में बड़ी साज़िश को अंजाम दिया जा सकता है.


जामिया नगर में दफ़ा 144 लागू 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ख़बरों के मुताबिक़, अगले 60 दिनों तक जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास मशाल और कैंडल मार्च जैसे मुज़ाहिरों पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही पूरे इलाक़े में दफा 144 लागू कर दी गई है. आदेश न मानने पर सख़्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. दिल्ली पुलिस के अहकामात के बाद जामिया यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को इस सिलिसिले में सख़्त हिदायात दी हैं. दिल्ली पुलिस के ज़राए के अनुसार, पुलिस की लोकल इंटेलिजेंस और जांच एजेंसियों की ख़बर पर ये हिदायात जारी की गई हैं. वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में सिक्योरिटी में इज़ाफ़ा कर दिया है. हर मुश्तबा सरगर्मी पर पुलिस की नज़र है.


30 लोगों को हिरासत में लिया गया 


22 सितंबर के बाद एक बार फिर मुल्क की कई रियासतों में पीएफआई के ठिकानों में छापा मारा गया हैं. दिल्ली में  4 मक़ामात पर छापेमारी के दौरान करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 22 सितंबर को हुई कार्रवाई में शाहीन बाग़ इलाक़े में स्थित पीएफआई के दफ्तर को सील कर दिया गया था.


इस तरह की ख़बरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विज़िट करें