आतंकी ट्रेनिंग के लिए कश्मीर से पाकिस्तान जाने का था प्लान, पुलिस ने पहले ही पकड़ा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली से दो लोगों को पकड़ा है. इल्जाम है कि ये दोनों शख्स पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने जा रहे थे.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किले के पास से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये दोनों शख्स ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान का रुख करने जा रहे थे. दोनों की पहचान खालिद और अब्दुल्ला को बतौर हुई है. इनमे से एक शख्स तमिलनाडु का रहने वाला है तो दूसरे का ताल्लक महाराष्ट्र से है.
ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे पाकिस्तान
पुलिस के के मुताबिक उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि दोनों शख्स आतंकी ट्रेनिंग लेने के लिए पाकिस्तान जा रहे थे. जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों को लाल किले के पास से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: Earthquake in Afghanistan: भूकंप से दहला अफगानिस्तान, रिएक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता
पुलिस ने पहले ही किया गिरफ्तार
इल्जाम है कि खालिद और अब्दुल्ला कश्मीर के जरिए पाकिस्तान जाने वाले थे. हालांकि पुलिस ने इन्हें दिल्ली से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक इन लोगों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. उम्मीद है कि उनसे पूछताछ में और खुलासे हों.
ये हथियार बरामद हुए
एक अधिकारी बताय कि खालिद मुबारक खान का ताल्लुक महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला है. इसके अलावा अब्दुल्लाह का ताल्लुक तमिलनाडु के कालियाकुल्ला से है. दोनों के पास से एक पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हुए हैं. चाकू और तार काटने वाला कटर भी इनके पास से मिला है.
Zee Salaam Live TV: