नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 'टूलकिटएज़ मैनिपुलेशन मीडिया' मामले की जांच के सिलसिले में ट्विटर इंडिया को आज दोपहर में नोटिस भेजा था. इसके बाद देर शाम कुछ ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि स्पेशल सेल की एक टीम दिल्ली में ट्विटर इंडिया के ऑफ़िस में तलाशी लेने पहुंची लेकिन एक खबर के मुताबिक स्पेशल सेल ने छापेमारी से इनकार कर दिया और कहा कि वो सिर्फ नोटिस देने गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की ख़बर के मुताबिक, इस तलाशी के सिलसिले में अभी तक तफसीली जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एजेंसी के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने ट्विटर इंडिया के लाडो सराय, दिल्ली और गुरुग्राम दफ़्तरों पर तलाशी के लिए पहुंची.



ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में लॉकडाउन के बीच अनोखी शादी, चार्टर्ड प्लेन किराए पर लेकर हवा में रचाई शादी, देखिए VIDEO


गौरतलब है कि टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर 'टूलकिटएज़ मैनिपुलेशन मीडिया' के सिलसिले में सबूत पेश करने को कहा था. जिस पर ट्विटर ने कहा कि वह जानकारी देने के लिए पाबंद नहीं है. इसके बाद पुलिन ने कार्रवाई की.


क्या है मामला
दसअसल, 18 मई को बीजेपी के तर्जुमान संबित पात्रा (Sambit Patra) और बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी बीएल संतोष ने चार-चार पेज के अलग-अलग दो डॉक्यूमेंट के स्क्रीनशॉट ट्वीट किए. इनमें से एक डॉक्यूमेंट कोविड-19 को और दूसरा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से मुअल्लिक था. इन ट्वीट्स में दावा किया गया कि ये कांग्रेस का टूलकिट है और कांग्रेस ने देश में कोरोना वबा को लेकर मोदी हुकूमत को बदनाम करने के लिए ये टूलकिट तैयार किया है.


ये भी पढ़ें: एलोपैथिक इलाज की बाबा रामदेव ने फिर की तंकीद, फार्मा कंपनियों से पूछे ये 25 सवाल


संबित पात्रा (Sambit Patra) के ट्वीट के बाद उनके ट्वीट को ट्विटर ने मेनुपलटेड (हेर-फेर किया हुआ) टैग दे दिया. ट्विटर के इस कदम मरकज़ी हुकूमत ने भी नाराज़गी जताई थी और ट्विटर से मैनिपुलेटेड मीडिया कमेंट को हटाने को कहा था.


Zee Salam Live TV: