नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर आज अलर्ट जारी किया है. अगर आप दिल्ली में हैं और कहीं बाहर जाने का सोच रहे रहे हैं तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जो अलर्ट जारी किया है इसे एक बार जरूर पढ़ लें और समझ लें. वरना बाहर निकलने पर ट्रैफिक के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और मुमकिन हो कि आप जाम में फंस जाएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि आज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) के लिए एक तकरीब होने वाली है. इस समारोह के कारण दिल्ली के कई रास्तों में भारी ट्रैफिक हो सकती है. दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया है कि कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर करीब 6 रास्तों के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है.



दिल्ली पुलिस ने बताया है कि रोड नंबर 51 यानि आजादपुर से मुकुंदपुर चौक (Road No 51- Azadpur to Mukundpur Chowk), रिंग रोड यानि आईएसबीटी से मुकुंदपुर चौक (Ring Road- ISBT to Mukundpur Chowk), बुराड़ी रोड यानि कैंप चौक से बुराड़ी चौक (Burari Road- Camp Chowk to Burari Chowk), जीटी रोड यानि शक्ति नगर से आजादपुर चौक(GT Road-Shakti Nagar to Azadpur Chowk), निरंकारी कॉलोनी के पास वाला शाह आलम रोड (Shah Alam Badndh Road near Nirankari colony) और इनर रिंग रोड यानि आईपी कॉलेज से आजादपुर चौक (Inner Ring Road- I.P college to Azadpur Chowk) तक जाने से परहेज़ करें.



दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि ऊपर जिक्र किए गए रास्तों पर सुबह से 6 बजे से शाम तीन बजे तक जाने बचें. तो अगर आप भी इन रास्तों से गुजरने वाले हैं या आसपास रहते हैं तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की इस एडवाइजरी को जरूर ध्यान में रखें.  दिल्ली पुलिस ने बताया है कि ‘04.08.22 को बुराड़ी ग्राउंड (निरंकारी सरोवर के सामने) में “द स्टूडेंट सेलिब्रेटिंग फ्रीडम @ 75” नाम का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड इवेंट आयोजित होने जा रहा है, जिसके कारण इन रास्तों में भारी भीड़ की आशंका है, इललिए इन रास्तों से होकर कहीं जाने बचें.


ये वीडिये भी देखिए: Azadi Ka Amrit Mahotsav: वह गांधीवादी मुसलमान जो भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के खिलाफ था