Delhi Weather Update: दिल्ली में मंगलवार को धूल भरी तेज हवाएं चलने के कारण प्रदूषक तत्व पीएम 10 खतरनाक स्तर तक बढ़ गया तथा धूल कणों में वृद्धि के साथ ही धुंध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तड़के तीन बजे से सुबह छह बजे तक धूल भरी आंधी चली जिससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मौजूद पालम वेधशाला में सुबह 10 बजे दृश्यता घटकर महज 700 मीटर रह गई जो सोमवार सुबह नौ बजे 4000 मीटर थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 माइक्रोग्राम तक बेहतर होता है PM10


दिल्ली में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक 260 रहा जो सोमवार को शाम चार बजे 162 था. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अनुसार, जहांगीरपुरी में पीएम 10 स्तर प्रति घनमीटर 3,826 माइक्रोग्राम तथा सर अरबिंदो मार्ग पर प्रति घनमीटर 2,565 माइक्रोग्राम था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार PM10 स्तर प्रति घन मीटर 100 माइक्रोग्राम (24 घंटे की अवधि के लिए) सुरक्षित माना जाता है.


इन जगहों पर खराब पीएम10


DPCC के आंकड़ों के अनुसार, सुबह के समय पीएम 10 का स्तर बढ़कर विवेक विहार में प्रति घनमीटर 1,542 माइक्रोग्राम, आर के पुरम में प्रति घनमीटर 1,296 माइक्रोग्राम, पटपड़गंज में प्रति घनमीटर 1,807 माइक्रोग्राम, नरेला में प्रति घनमीटर 1,663 माइक्रोग्राम, अलीपुर में प्रति घनमीटर 1,957 माइक्रोग्राम, द्वारका सेक्टर आठ में प्रति घनमीटर 1,661 माइक्रोग्राम, मुंडका में प्रति घनमीटर 1,456 माइक्रोग्राम, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में प्रति घनमीटर 1,662 माइक्रोग्राम, वजीरपुर में प्रति घनमीटर 1,527 माइक्रोग्राम और अशोक विहार में प्रति घनमीटर 1,580 माइक्रोग्राम रहा.


18 मई को हो सकता है बारिश


वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि यह ‘‘असाधारण परिघटना’’ है जिससे पूरे दिल्ली-NCR पर धूल कण निरंतर फैलते रहे. इसने कहा कि पीएम 10 सांद्रता सुबह चार बजे के प्रति घनमीटर 141 माइक्रोग्राम से बढ़कर सुबह सात बजे प्रति घनमीटर 796 माइक्रोग्राम हो गई. इसने कहा कि बुधवार को तेज हवा जारी रहने की संभावना है. आयोग ने कहा कि अगले एक-दो दिन में स्थिति सुधर सकती है क्योंकि 18 मई को वर्षा होने की संभावना है. मौसम विज्ञान कार्यालय द्वारा जारी उपग्रह तस्वीरों में पश्चिम भारत के एक बड़े हिस्से में धूल की मोटी परत नजर आती है.


यह भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद की राह पर ज्ञानवापी, कोर्ट ने ASI सर्वे के लिए अर्जी मंजूर की


पांच दिन से शुष्क है मौसम


मौसमविज्ञानियों ने पश्चिमोत्तर भारत में पिछले पांच दिन से भयंकर गर्मी, वर्षा के अभाव में मिट्टी के शुष्क होने और बीती आधी रात से तेज हवा चलने को इस धूल भरे मौसम के लिए जिम्मेदार ठहराया है. आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘तड़के दिल्ली में धूल भरी तेज आंधी चली.’’ आईएमडी के पर्यावरण निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के प्रमुख वी के सोनी ने कहा,‘‘धूल कण सांद्रता कई गुना बढ़ गई. पीएम 10 सांद्रता सुबह चार बजे के प्रतिघनमीटर 140 माइक्रोग्राम से बढ़कर सुबह आठ बजे प्रति घनमीटर 775 माइक्रोग्राम हो गई’’ 


हो सकती हैं ये बीमारियां


विशेषज्ञों ने कहा है कि धूल के कण, विशेष रूप से महीन कण पदार्थ (पीएम2.5), सांस लेने पर श्वसन प्रणाली में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं और फेफड़ों में परेशानी पैदा कर सकते हैं, तथा अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और एलर्जी जैसी श्वसन समस्याओं को बढ़ा सकते हैं. सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ जुगल किशोर ने कहा, "धूल प्रदूषण के कारण ब्रोंकाइटिस, ब्रोन्कियल अस्थमा और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज जैसी सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को अधिक खतरा होता है. इससे उनकी स्थिति और खराब हो सकती है" डॉ. किशोर ने कहा कि ऐसे लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि हवा की गुणवत्ता में सुधार होने तक घर के अंदर ही रहें और गीले कपड़े से अपनी नाक और मुंह ढककर रखें. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी स्थिति जारी रहने तक निर्माण और तोड़फोड़ जैसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकती है.


Zee Salaam Live TV: