Devendra Fadnavis New CM of Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री. बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के करीब दो हफ्तों के बाद सीएम की ऐलान किया गया. कल देवेंद्र फडणवीस लेंगे सीएम पद की शपथ. महाराष्ट्र में केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने पहले ही अपने बयान में देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब इस बात की पूरी तरह से पुष्टि हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2019 का वीडियो हो रहा वायरल 
देवेंद्र फडणवीस का सीएम चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह साल 2019 के वक्त कह रहे थे कि "मैं समंदर हूं और वह एक दिन लौटकर वापस आएंगे" बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने सबसे पहले देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद के लिए सामने रखा. इसके बाद सुधीर मुनगंटीवार, पंकजा मुंडे और बाकी नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस का नाम को आगे बढ़ाया. 


 



एकनाथ का मिला देवेंद्र को समर्थन 
इस बारे में महाराष्ट्र में भाजपा की तरफ से बनाए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने भी कहा था कि देवेंद्र फडणवीस सीएम का चेहरा हो सकते हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि "मुझे लगता है कि महाराष्ट्र को इस बार भाजपा का मुख्यमंत्री मिलेगा क्योंकि एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि वह पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे". 


साल 2022 में शिंदे बने थे महाराष्ट्र के सीएम 
देवेंद्र फडणवीस के नाम को लेकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी कहा था कि 'मुझे लगता है कि कल होने जा रही बैठक में भाजपा के पर्यवेक्षक सभी विधायकों को सुनेंगे और कल देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हो जाएगा." वहीं एकनाथ शिंदे को लेकर रामदास अठावले ने कहा कि भाजपा आलाकमान ने पहले ही साफ कर दिया था कि शिंदे महाराष्ट्र के सीएम नहीं बनेंगे. साल 2022 में भाजपा ने शिवसेना में फूट के बाद एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनाया था.