Devendra Fadnavis Government Cabinet Expanded: महाराष्ट्र में आज यानी 15 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमडल का विस्तार हो गया है..  शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ लेने वाले मंत्रियों में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, राधाकृष्ण विखे पाटिल, आशीष शेलार, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, गणेश नाइक, मंगल प्रताप लोढ़ा, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे और अतुल सावे शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हसन मुश्रीफ बने मंत्री
वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी के मंत्रियों में शिवसेना के दादा भुसे, शंभूराज देसाई, संजय राठौड़, गुलाबराव पाटिल और उदय सामंत शामिल हैं. जबकि समारोह में अजित पवार की पार्टी NCP के नेता माणिकराव कोकाटे, दत्तात्रेय विठोबा भरणे, हसन मुश्रीफ, अदिति सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे ने शपथ ली.


महाराष्ट्र में बीजेपी को भारी बहुमत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे 20 नवंबर को हुए महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटें जीतकर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में बीजेपी सबसे मजबूत पार्टी बनकर उभरी है. 288 सीटों में से सिर्फ बीजेपी ही 132 सीटें जीतने में कामयाब रही, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) 57 सीटें जीतने में कामयाब रही और अजित पवार की पार्टी एनसीपी 41 सीटें जीतने में कामयाब रही.


कैबिनेट विस्तार से पहले सीएम ने क्या कहा?
कैबिनेट विस्तार से पहले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में एक भव्य रोड शो किया. इस दौरान सीएम ने कहा, "यह खुशी का क्षण है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि पर आया हूं. नागपुर मेरा परिवार है और मेरा परिवार इसका स्वागत करता है." .


फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य लोगों के साथ नागपुर हवाई अड्डे पर एक सजे-धजे खुले वाहन में सवार हुए. रैली के मार्ग पर जगह-जगह बैनर लगे हुए थे, जो धरतीपुत्र का स्वागत कर रहे थे.