नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस साल चौथी बार आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब अपने नाम किया है. कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद आईपीएल से संयास ले लेंगे लेकिन उनके रिटायरमेंट पर अब उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खुद एक बड़ा खुलासा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी को सीएसके खरीदेगी
अगले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक CSK के एक अधिकारी ने कहा, 'सीएसके अगले ऑक्शन (IPL Auction) में सबसे पहले रिटेंशन कार्ड को एमएस धोनी के लिए इस्तेमाल करेगी.' दरअसल हर टीम के पास तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा और सीएसके ने ये खुलासा कर दिया है कि वो धोनी को सबसे पहले रिटेन करेंगे. 


यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत-पाक मैच पर विराट ने कही ये बात, Pak कप्तान की हो गई बोलती बन्द


 



तीन बार आईपीएल जीत चुकी है सीएसके 
आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने शानदार खेल का मुज़ाहिरा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 27 रन से हरा कर आईपीएल (IPL) का ताज अपने सर सजा लिया. इस जीत के साथ ही आईपीएल (IPL) की तारीख में चेन्नई ने चौथी बार फाइनल मुकाबला जीता. धोनी की कप्तानी में सीएसके 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल जीती है. 


धोनी ने सीएसके को चौथी बार जिताया 
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कयादत में सीएसके 9वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची. इसके अलावा सीएसके ने तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती भी है.


ZEE SALAAM LIVE TV: