T20 World Cup: भारत-पाक मैच पर विराट ने कही ये बात, Pak कप्तान की हो गई बोलती बन्द
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1008771

T20 World Cup: भारत-पाक मैच पर विराट ने कही ये बात, Pak कप्तान की हो गई बोलती बन्द

आज से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) यूएई (UAE) की धरती पर शुरु हो रहा है. इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का मैच 24 अक्टूबर को होने वाला है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आज से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) यूएई (UAE) की धरती पर शुरु हो रहा है. इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का मैच 24 अक्टूबर को होने वाला है. इस मैच से पहले दोनों टीमों ने कप्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

भारत कभी पाकिस्तान से नहीं हारा 
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि टिकटों की भारी मांग के बावजूद उनके लिए यह एक सामान्य मैच की तरह ही है. विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. बड़े बड़े दावे करने में विश्वास नहीं करते.

पुरउम्मीद हैं पाक टीम के कप्तान 
इसके बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि उनकी टीम 24 अक्टूबर को यह मैच जरूर जीतेगी. 

दोस्त टिकट के लिए कहते हैं
विराट कोहली (Virat Kohli) से पूछा गया कि क्या यह मैच उनके लिए कुछ खास है? इस पर विराट ने कहा कि ‘मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ. मुझे यह दूसरे मैचों की तरह ही लगता है. मुझे पता है कि इस मैच को लेकर काफी हाइप है खासकर टिकटों की मांग और बिक्री को लेकर. इस समय इन टिकटों के दाम जबर्दस्त चढ़े हुए हैं. मुझे इतना ही पता है. मेरे दोस्त हर तरफ से मुझसे टिकट मांग रहे हैं और मैं उन्हें ‘ना ’ कहता जा रहा हूं.’

यह भी पढ़ें: दूसरी बार पिता बनने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका ने किया खुलासा, देखिए PHOTOS

आम मैच की तरह भारत-पाक मैच
विराट कोहली (Virat Kohli) के मुताबिक 'हमारे लिए यह क्रिकेट का एक मैच ही है' उन्होंने कहा कि बाहर से या दर्शकों की नजर से माहौल अलग दिखता होगा लेकिन खिलाड़ियों का नजरिया पेशेवर रहता है. हम सामान्य मैच की तरह ही हर मैच को लेते हैं.’

दो साल बाद भारत-पाक का मुकाबला 
भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच T20 वर्ल्ड कप (T20 world Cup) में पांच मुकाबले हुए हैं. सभी मैचों में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है. टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने होंगी.

ZEE SALAAM LIVE TV:

Trending news