Teacher Recruitment Scam: बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर पर ED ने बुधवार को छापेमारी की. यहां बड़ी तादाद में नकदी और सोना मिला है. ईडी टीचर भर्ती घोटाला के मामले में बंगाल के मंत्री की करीबी अर्पिता चटर्जी के यहां छापेमारी कर रही है. ईडी को यहां से 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले ईडी ने अर्पिता के घर पर छापेमारी की थी जहां से ईडी को 21 करोड़ रुपये मिले थे. इसके अलावा कई संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए थे. कुल मिलाकर अब तक अर्पिता मुखर्जी के घर से तकरीबन 50 करोड़ बरामत हो चुके हैं. 


ईडी के अधिकारी बुधवार को अर्पिता के घर पर ताला तोड़ कर घर में घुसे थे. घर में घुसने से पहले अधिकारियों ने गवाह भी बुलाए थे. यहां बड़ी तादात में रकम बरामद होने पर अधिकारी हैरान रह गए थे. इसके बाद अधिकारियों ने बैंक के अधिकारियों को बुलाया था और नकदी की गिनती शुरू की थी. 


यह भी पढ़ें: तीस्ता सीतलवाड़, श्रीकुमार की जमानत पर फैसला आज, जानें क्या हैं आरोप?


अर्पिता के दूसरे घर पर भी बड़ी तादाद में नकदी मिलने पर नोटों की गिनती करने के लिए चार बैंक कर्मचारियों को बुलाया था. बैंक कर्मचारियों को रुपये गिनने के लिए 5 नोटों की मशीन लगानी पड़ी थीं. 


ख्याल रहे कि पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी फिलहाल 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. उनसे ईडी शिक्षक भर्ती घोटाले के बारे में पूछताछ कर रहा है. ईडी का दावा है कि अर्पिता के घर से मिली रकम शिक्षा भर्ती घोटाले से कमाई गई है जो पार्थ चटर्जी की है. 


ख्याल रहे कि जब टीचर भर्ती घोटाला हुआ था, उस वक्त चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. चटर्जी वर्तमान में पश्चिम बंगाल में उद्योग मंत्री हैं. 


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.