मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के घर ईडी (Enforcement Directorate) ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि अनिल देशमुख के नागपुर सिविल लाइन और मुंबई में मौजूद उनके घरों की तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन की रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत छापे मारे गए और देशमुख के नागपुर में मौजूद रिहाइश पर भी छापे मारे गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक यह छापा 100 करोड़ वसूली मामले में मारा गया है. छापेमारी के दौरान अनिल देशमुख घर पर नहीं है. पिछले दो-तीन महीनों में कहां-कहां कितना निवेश किया गया, कैसे निवेश किया गया, इन सब मामलों की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, 'डेल्टा प्लस' ने बढ़ाई चिंता


बता दें कि इस साल मार्च महीने में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को एक खत लिखकर अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के इल्जाम लगाए थे.  मुंबई के पुलिस कमिश्नर ओहदे से हटाकर राज्य होम गार्ड्स का महानिदेशक नियुक्त करने के बाद परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री को यह खत लिखा था.


पूर्व कमिश्नर ने देशमुख पर आरोप लगाया था कि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता देशमुख ने कुछ पुलिस अफसरों को मुंबई के बार व रेस्तरां से 100 करोड़ रुपये हर माह इकट्ठा करने का टार्गेट दिया था. हालांकि देशमुख ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. इसके अलावा पांच अप्रैल को उन्होंने जब अपने पद इस्तीफा दे दिया था तब बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई को उन पर आरोपों की जांच करने की हिदायत दी थी. 


ZEE SALAAM LIVE TV