नई दिल्‍ली: बिहार चुनाव के रुझानों में चाहे जो भी पार्टी आगे-पीछे दिख रही हो लेकिन हकीकत ये है कि बिहार चुनाव के आखिरी नतीजों के लिए आपको देर शाम तक का इंतजार करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि अभी 42 सीटों पर 500 और 74 सीटों पर 1000 वोटों का फर्क दिख रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के चीफ इलेक्शन कमिश्नर (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने कहा, 'करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं और अब तक 92 लाख वोटों की ही गिनती हुई है. पहले काउंटिंग के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए हैं, इसलिए काउंटिंग देर शाम तक जारी रहेगी. हालांकि कुछ असेंबली हल्कों में कम वोटिंग सेंटर्स थे, जहां काउंटिंग 24-25 राउंड में खत्म होगी लेकिन हमारे पास कुछ ऐसी भी सीट हैं जहां 50-51 राउंड होंगे. जिसके बाद औसतन, हमारे पास प्रति असेंबली सीट गिनती के 30-35 राउंड होंगे.



दोपहर एक बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल मिलाकर 166 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम था. यह आंकड़ा 80 सीटों पर 2000 से भी कम है. 49 सीटों पर वोटों का ये अंतर 1000 से भी कम है. वहीं 500 वोट से कम अंतर वाली 20 सीटें हैं जबकि 7 सीटें ऐसी हैं जहां वोटों का मार्जिन 200 से भी कम है. जाहिर है कि सियासी थ्रिलर में ये सीटें कभी भी चुनाव के रुख को किसी भी दिशा में मोड़ सकती हैं.


बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए कमीशन ने 2015 असेंबली चुनाव की तुलना में इस बार वोटिंग सेंटर्स की तादाद बढ़ा दी थी. 2015 चुनाव में करीब 65,000 वोटिंग सेंटर्स बनाए गए थे. जिन्हें बढ़ाकर इस बार 1.06 लाख कर दिया गया था. इसके चलते इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) भी ज्यादा इस्तेमाल करनी पड़ी थी.


Zee Salaam LIVE TV