कांग्रेस ने मान ली हार? किसी भी TV डिबेट में हिस्सा लेने से किया इनकार, बताई यह वजह
एक दूसरे ट्वीट में सुरजेवाला उन्होंने कहा, मीडिया के दोस्तों के ज़रिए कोई कमेंट मांगे जाने पर हम मौजूद रहेंगे. हो सकता है कि हम जीत जाएं, हो सकता है कि हम हार जाएं.
नई दिल्ली: 5 राज्यों के चुनावी नतीजों का अभी ऐलान हो रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने पहले ही हार मान ली है. क्योंकि किसी भी राज्य में उसी बढ़त मिलती नहीं दिखाई दे रही है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने टेलीविजन पर होने वाले चर्चा में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात का ऐलान किया है. रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल से शनिवार को ही ट्वीट किए थे.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा, "ऐसे समय में जब देश एक अभूतपूर्व संकट का सामना करना कर रहा है, जब प्रधानमंत्री मोदी की कयादत में सरकार असफल हो गई है. हमें यह नाकाबिले कुबूल है कि हम उन्हें जवाबदेह नहीं ठहराएं और इसके बजाय चुनावी जीत और हार पर चर्चा करें. कांग्रेस ने अपने तरजुमानों को चुनावी चर्चाओं से हटाने का फैसला किया है.’
एक दूसरे ट्वीट में सुरजेवाला उन्होंने कहा,"मीडिया के दोस्तों के ज़रिए कोई कमेंट मांगे जाने पर हम मौजूद रहेंगे. हो सकता है कि हम जीत जाएं, हो सकता है कि हम हार जाएं, लेकिन ऐसे समय में जब लोगों को ऑक्सीजन, अस्पतालों में बिस्तर, दवाओं, वेंटिलेटर की जरूरत है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ खड़े रहें, उनकी मदद के लिए काम करें."
बता दें कि 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में हुए चुनावों के नतीजों का ऐलान हो रहा है. शुरुआती नतीजों में कांग्रेस पार्टी कहीं भी बाजी मारती नहीं दिख रही है. खबर लिखे जाने तक असम में कांग्रेस 41 सीटों पर आगे चल रही है वहीं भाजपा 83 सीटों पर आगे है. इसके अलावा पुडुचेरी में भी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. यहां बाजपा 8 कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
ZEE SALAAM LIVE TV