Election Result Live: Nandigram में ममता की हार पर गुस्से में TMC कार्यकर्ता, Suvendu Adhikari की गाड़ी पर किया हमला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam893277

Election Result Live: Nandigram में ममता की हार पर गुस्से में TMC कार्यकर्ता, Suvendu Adhikari की गाड़ी पर किया हमला

bengal assembly election results 2021: पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगाल में ममता बनर्जी की सरबराही वाली तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर बाज़ी मारती हुई नज़र आ रही है. अब तक के रुझानों के मुताबिक, TMC ने 200 से ज्यादा सीटे हासिह करती हुई नज़र आ रही है. वहीं BJP 80 के आस पास रुकी हुई है.

फाइल फोटो
LIVE Blog

नई दिल्ली: मार्च और अप्रैल में हुए 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनावी नतीजों का इंतेजार अब लगभग खत्म हो गया है. क्योंकि 2 मई यानी आज की तारीख पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी के चुनावी नतीजों की तारीख है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शुरुआती रुझान भी आने शुरु हो गए हैं. 

LIVE TV

02 May 2021
23:20 PM

नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को हराने वाले BJP के कैंडिडेट सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की गाड़ी पर हमला हुआ है. ये हमला हल्दिया में काउंटिंग सेंटर से निकलते ही हुआ है. हमले का आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर है.

22:21 PM

कोलकाता वार्ड नंबर 30 के BJP कारकुन  अविजीत दास की हिंसा में मौत हो गई है. बीजेपी ने TMC कार्यकर्ताओं पर इलज़ाम लगाया गया है. इलज़ाम है कि TMC कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला.

21:38 PM
19:13 PM

नंदीग्राम में दोबारा वोटों की गिनती शुरू हो गई है. तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के हारने के बाद नंदीग्राम में रीकाउंटिंग की मांग की थी. 

19:13 PM

नंदीग्राम में दोबारा वोटों की गिनती शुरू हो गई है. तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के हारने के बाद नंदीग्राम में रीकाउंटिंग की मांग की थी. 

17:56 PM

भारी जीत के बाद ममता बनर्जी ने कालीघाट मंदिर में की पूजा

17:55 PM

पश्चिम बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी की पार्टी रियासत में भारी अकसरियत की तरफ गामज़न है. इसी दौरान ममता बनर्जी ने पार्टी की इस जीत पर बंगाल की अवाल का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कोई भी जीत का जुलूस ना निकाले. तमाम लोग अपने घर जाएं. ममता ने ये भी बताया कि वह 6 बजे के बाद मीडिया को संबोधित करेगी.

17:04 PM

बंगाल के आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में काफी हंगामा आराई की खबर है, बल्कि बीजेपी दफ्तर के आग के हवाले कर दिया गया है. बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर इलज़ाम लगाया है.

16:19 PM

पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पर वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने जीत दर्ज कर ली है. नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने अपने मुखालिफ शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया है.

 

16:01 PM

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में 17वें राउंड में ममता बनर्जी ने फिर बढ़त हासिल कर ली है.  ममता बनर्जी 17वें राउंड में 820 वोट से आगे चल रही है.

15:58 PM

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में 16 राउंड के वोटों की गिनती के बाद BJP के शुभेंदु अधिकारी ने ममता  बनर्जी  पर बढ़त बना ली है और CM ममता 6 वोट से पीछे 6 वोटों से पीछे हो गई है.

15:48 PM

ममता बनर्जी ने अब नंदीग्राम में बढ़त हासिल कर ली है. सुवेंदु अधिकारी सुबह से भारी बढ़त बनाए हुए थे लेकिन 15 राउंड की मतगणना के बाद अब वह 8000 वोटों से पीछे हो गए हैं.

15:47 PM
13:27 PM

चुनाव आयोग ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को विजय उत्सव पर तत्काल रोक लगाने के लिए पत्र लिखा. चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि जिम्मेदार SHO और अन्य अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए.

13:26 PM

पश्चिम बंगाल की बात करें तो बंगाल में टीएमसी ने बाजी मारती दिखाई दे रही है. यहां टीएमसी 200 से भी ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा 84 सीटों पर आगे है. 

13:25 PM

इसके अलावा असम में भाजपा 80 सीटों पर और कांग्रेस 46 सीटों पर आगे है.

13:24 PM

पुडुचेरी में भाजपा ने अभी भी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. भाजपा यहां 8 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है. 

13:23 PM

केरल की बात करें तो यहां एलडीएफ 69 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं यूडीएफ 45 सीटों पर आगे है. इसके अलावा भाजपा 3 सीटों पर आगे चल रही है. 

12:32 PM

तमिलनाडु में एआईएडीएमके 101 सीटों पर आगे चल रही वहीं डीएमके 131 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा 2 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 

11:41 AM

बंगाल में टीएमसी 200 से भी ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. टीएमसी 202 और भाजपा 78 सीटों पर आगे है. पार्टी को मिली इस बढ़त में टीएमसी कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है. लोग रंगों के साथ जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. 

11:24 AM

ताजा आकंड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी की 187 सीटों पर आगे चल रही है वहीं भाजपा 84 सीटों पर आगे है.

11:23 AM

वहीं अगर असम की बात करें तो असम में भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. यहां बाजपा 85 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है.

11:23 AM

पुडुचेरी में भाजपा 12 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है. 

11:22 AM

केरल में एलडीएफ 94 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं यूडीएफ 43 सीटों पर आगे है. इसके अलावा भाजपा भी 3 सीटों पर आगे है.

11:14 AM

तमिलनाडु में एआईएडीएमके 96 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं डीएमके 137 सीटों पर आगे है.

10:58 AM

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 181 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा ने सिर्फ 86 सीटों पर आगे है. 

10:52 AM

पश्चिम बंगाल में टीएमसी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकल गई है. टीएम से करीब 170 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा ने 95 सीटों पर आगे है. 

10:51 AM

इसके अलावा असम में असम में भाजपा 79 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस 41 सीटों पर आगे है.

10:50 AM

पुडुचेरी की बात करें तो यहां बाजपा ने कांग्रेस पर बढ़त बनाई हुई है. यहां भाजपा 12 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.

10:50 AM

केरल में एलडीएफ 93 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं यूडीएफ 44 सीटों पर आगे है. इसके अलावा भाजपा भी 3 सीटों पर आगे है.

10:41 AM

तमिलनाडु में एआईएडीएमके 100 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं डीएमके 133 सीटों पर आगे है. इसके अलावा 1 सीट पर अन्य आगे है.

10:31 AM

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी बहुमत के आंकड़े से भी ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक टीएमसी 153 सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं भाजपा 118 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी 4 सीटों पर आगे है. 

10:27 AM

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कि इस बार राउंड काफी ज़्यादा हैं इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. शाम तक ही हालात साफ होंगे. हालांकि नंदीग्राम को लेकर उन्होंने दावा कर दिया है कि वहां (नंदीग्राम) भाजपा जीतेगी और ममता जी हारेंगी.

10:20 AM

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 149, बीजेपी 118, संयुक्त मोर्चा 5 और अन्य 2 आगे है. बात अगर नंदीग्राम सीट की करें तो यहां से ममता बनर्जी पिछड़ती नजर आ रही हैं. नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी तीसरे राउंड के खत्म होने के बाद ममता बनर्जी से 7000 से अधिक वोटों से आगे हैं.

09:56 AM

पश्चिम बंगाल टीएमसी बढ़त बनाए हुए. टीएमसी 137, भाजपा 116 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है.

09:47 AM

तमिलनाडु में AIDMK 90 सीटों पर आगे जबकि डीएमके 122 सीटों पर आगे है. 

09:43 AM

वहीं पुडुचेरी में भाजपा ने कांग्रेस पर बढ़त बनाई हुई है. भाजपा 9 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 5 सीटों पर.

09:42 AM

केरल की बात करें तो एलडीएफ 82 सीटों पर और यूडीएफ 53 सीटों और 4 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.

09:41 AM

तमिलनाडु में AIDMK 83 सीटों पर आगे जबकि डीएमके 112 सीटों पर आगे है. 

09:38 AM

ताजा जानकारी के मुताबिक बंगाल में बंगाल में टीएमसी 129, भाजपा 109 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे.

09:28 AM

केरल की सभी 140 सीटों पर शुरुआती रुझान सामने आए. LDF ने 89 सीटों पर बढ़त बना रखी है. UDF 47 सीटों पर आगे चल रहा है. 

09:15 AM

पश्चिम बंगालम में 103 सीटों पर भाजपा और 113 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. 

09:14 AM

वहीं पुडुचेरी में भाजपा ने कांग्रेस पर बढ़त बनाई हुई है. यहां भाजपा 7 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 5 सीटों पर.

09:13 AM

केरल की बात करें तो एलडीएफ 79 सीटों पर आगे है और यूडीएफ 52 सीटों पर आगे है. 

09:12 AM

तमिलनाडु में AIDMK 68 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं डीएम के 42 सीटों पर आगे है. 

09:11 AM

असम में भारतीय जनता पार्टी ने आगे चल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक भाजपा 30 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. 

08:48 AM

पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीछे हो गई हैं वहीं सुवेंदु अधिकारी ने बाजी मारते हुए आगे हो गए हैं. ये सब अभी रुझान चल रहे हैं.

fallback

08:42 AM

बंगाल की 107 सीटों पर के शुरुआती रुझान सामने आ गए. जिनमें से 55  सीटों पर टीएमसी और 51 पर भाजपा आगे चल रही है. 

08:34 AM

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान में बीजेपी 45 और TMC 44 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. अब तक 90 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं. पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. 

fallback

08:32 AM

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. जिनमें TMC 38, बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news