ENG-W vs SA-W: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमें काफी अच्छी फॉर्म में चल रही हैं. अगर बात करें टी20 वर्ल्ड कर की तो ग्रुप ए में साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है वहीं इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर है. इस बार के महिला टी20 वर्ल्ड कप टू्र्नामेंट में इंग्लैंड काफी मजबूत कंडीशन में दिखाई दे रही है. ऐसे में आज हम आपको इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के स्टैट्स बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.


ENG W vs SA W Head to Head: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों टीमों ने तकरीब एक दूसरे के खिलाफ 21 मैच खेले हैं. जिसमें से इंग्लैंड की टीम ने 19 मैच जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं बात करें एवरेज रन रेट का तो उसमें भी काफी अंतर मिलता है. इंग्लैंड 134.3 पर है वहीं साउथ अफ्रीका 114.6.


इंग्लैंड बनान साउथ अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल


आपको जानकारी के लिए बता दें साउथ अफ्रीका ग्रुप ए में है और वहीं इंग्लैंड ग्रुप बी में है.  साउथ अफ्रीका ने  4 मैचों में 2 मैच जीते हैं और उसके 4 प्वाइंट है. वहीं बात करें नेट रन रेट की तो वह +0.738 है. अगर बात करें इंग्लैंड की टीम की तो उसने 4 के चार मैच जीते हैं. टीम के पास 8 प्वाइंट्स हैं और नेट रन रेट +2.860 है.


महिला इंग्लैंड विमेन टी20 स्क्वाड (ENG W T20 World Cup 2023 Squad)


मैया बाउचियर, एलिस कैपसे, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, कैथरीन साइवर-ब्रंट, नेट साइवर-ब्रंट, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डैनी व्याट, हीथर नाइट (सी) , लॉरेन बेल


महिला साउथ अफ्रीता टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड  (SA W T20 World Cup 2023 Squad)


सुने लुस (कप्तान), एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कप्प, लारा गुडाल, अयाबोंगा खाका, क्लो ट्राइटन, नादिन डी क्लर्क, शबनिम इस्माइल, ताज़मिन ब्रिट्स, मसाबाटा क्लास, लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेके बॉश, डेल्मी टकर.