Eucalyptus oil: यूकेलिप्टस तेल के बारे में सबने सुना होगा, लेकिन इसे इस्तेमाल करें या ना करें इसके बारे में सोचते होंगे. इसके साथ बहुत से लोग होंगे जिन्हें यूकेलिप्टस तेल के फायदों के बारे में पता नहीं होगा. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि यूकेलिप्टस किन दिक्कतों में फायदेमंद होता है और इसे बेहतर रिजल्ट के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. यूकेलिप्टस ऐसी चीज है जिसपर बहुत सी रिसर्च की जा रही हैं और काफी हो रिसर्च हो भी चुकी हैं. इन शोध में इस तेल को काफी फायदेमंद बताया गया है.


यूकेलिप्टस तेल के फयदे (Eucalyptus oil Benefits)


- कफ  को खत्म करने का काम करता है यूकेलिप्टस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें यूकेलिप्टस का तेल कफ को शांत करने का काम करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज बहुत सी कंपनियां अपनी दवाइयों में यूकेलिप्टस के तेल का इस्तेमाल करते हैं. मिसाल के तौर पर वैपरअब में यूकेलिप्टस तेल का इस्तेमाल होता है.


- जमे हुई कफ में भी है फायदेमंद


जिन लोगों को जमे हुए कफ की दिक्कत होती है, उनके लिए यूकेलिप्टस का तेल बेहद मुफीद होता है. पानी में कुछ बूंदे यूकेलिप्टस तेल की डाल कर भपारा लेने से इस दिक्कत से निजात मिल सकती है.


- मछरों को रखता है दूर


ऐसा देखा गया है कि यूकेलिप्टस का तेल मछरों को दूर रखने का काम करता है. इतना ही नहीं यह कई तरह के कीड़ों को भी दूर रखता है. कई मछर दूर रखने वाले तेल भी यूकेलिप्टस तेल को अपने प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल करते हैं.


- घाव के बैक्टीरिया मारता है


आपको बता दें कई देशों में यूकेलिप्टस तेल को घाव के बैक्टीरिया मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ताकि वह इन्फेक्शन ना फैला सकें. 


- अस्थमा और साइनस वालों के लिए फायदेमंद


आपको बता दें यूकेलिप्टस तेल अस्थमा और साइनस पेशेंट्स के लिए काफी फायदेमंद होता है. पानी में कुछ बूंदे तेल की डालकर भपारा लेने से काफी आराम मिल सकता है. ध्यान रहे जिन लोगों को अस्थमा और साइनस है वह यूकेलिप्टस तेल इस्तेमास करने से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें.


- जोड़ों के दर्द के लिए फायदेमंद


जिन लोगों को जोड़ों का दर्द रहता है उन लोगों के लिए यूकेलिप्टस का तेल काफी मुफीद होता है. कई जोड़ों के दर्द की दवाइयां भी अपने प्रोडक्ट को बनाने में यूकेलिप्टस तेल का इस्तेमाल करती है.


Zee Salaam Live TV