Varanasi News In Hindi: काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने रात हाई वोल्टेज ड्रामा चला, 5 घंटे के हंगामा में दबंगों ने दीवार तोड़ दिया. इसके अलावा मंडी संचालकों के साथ ही किसानों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया गया.
Trending Photos
वाराणसी: वाराणसी में बुधवार रात दबंगों ने काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने फूलमंडी की दीवार को ढाह दिया. दीवार के अलावा देखते ही देखते कुछ ही मिनट में अन्य दूसरे निर्माणों को भी हिंदू सेवा सदन अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा गिराए जाने लगें, ऐसा आरोप लगाया जा रहा है. मंडी संचालकों के साथ ही किसानों द्वारा भी विरोध दर्ज कराया गया. पुलिस बुलाकर काम पर रोक लगा दी गई. इतना ही नहीं एक किराएदार के समर्थन में वहां पर आए वकीलों ने भी दीवार गिराने पर अपना गुस्सा और आक्रोश व्यक्त किया. और तो और अस्पताल संचालकों पर चौक थाने में कब्जे का भी आरोप लगाया है और इंस्पेक्टर से केस दर्ज करने की मांग उठाई है. लगभग 5 घंटे तक इसी तरह से हंगामा जारी रहा, रातभर होहल्ला होता रहा.
मंडी प्रबंधन ने कोर्ट से स्टे लिया है
अस्पताल संचालक को नगर निगम के नोटिस की बात पर मंडी प्रबंधन ने कोर्ट का स्टे दिखाया. इसके बाद साल 2046 तक के लीज का भी हवाला दिया गया और कब्जे की कोशिश को गैरकानूनी बताया गया. चौक पुलिस ने दोनों पक्षों को विवाद बढ़ते देख थाने पर बुलाया और मंडी के किराएदार के साथ ही किसानों ने फूलमंडी पर कब्जा करने वालों पर एक्शन लिए जाने की मांग भी उठाई है.
और पढ़ें- Chanduali News: चन्दौली में छठ पूजा पर निकली सूर्य देव की सवारी, लोगों में दिखा उत्साह