उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर धमाका, PM मोदी ने 31 अक्टूबर को किया था उद्घाटन
Udaipur Blast: उदयपुर में उस रेलवे ट्रेक को बम से उड़ाने की कोशिश की गई जिसका उद्घाटन पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है.
Udaipur Blast: 31 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस रेल रूट का उद्घाटन किया था उसको बम से उड़ाने की कोशिश की गई है. उदयपुर में रेल पटरी पर हुए धमाके के बाद ट्रेनों का आना-जाना रोक दिया गया है. घटना शनिवार रात की है. जराए ने कहा कि साज़िश पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को तबाह करने की थी. धमाका इतना भयानक था कि पटरियों में दरारें आ गईं.
धमाके की आवाज़ इतनी तेज थी कि 3 किलोमीटर की रेडियस में इसकी आवाज सुनाई दी गई. बड़ी बात यह है कि इस ट्रैक की मांग मेवाड़-वागड़ के लोग पिछले 14 साल से कर रहे थे, जिसे असामाजिक तत्वों ने 14 दिन भी नहीं रहने दिया. 13 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के असवार रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया था और इसके बाद नियमित ट्रेन चल रही थी.
बताया जा रहा है कि धमाके से करीब चार घंटे पहले एक ट्रेन पटरी से गुजरी थी. इस घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया. हादसा शनिवार रात करीब 8.00 से 9.00 बजे के बीच उदयपुर शहर से 50 किलो मीटर दूर जावर माइंस कस्बे के नजदीक हुई है. धमाके को लेकर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा, "पुल को डेटोनेटर से उड़ाने की साज़िश रची गई है. जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डायर्केटर जनरल ऑफ पुलिस उमेश मिश्रा को भी जांच की हिदायत दी है. उदयपुर के पुलिस सुप्रिटेंडेंट विकास शर्मा ने कहा कि शुरू में ऐसा लग रहा था कि पूरी योजना के बाद विस्फोट किया गया है. डेटोनेटर सुपर 90 कैटेगरी का है. बम डिस्पोजल स्कॉड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरी क्षतिग्रस्त होने की घटना चिंताजनक है. पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. डीजी ने पुलिस को जाने का निर्देश दिया है. घटना की तह तक."