गली में फैली गंदगी से परेशान लड़की ने मुख्यमंत्री से पूछा, कैसे होगी मेरी शादी?
मीडिया कर्मी जब कॉलोनी वाली जगह पहुंचे तो वहां के लोगों का कहना था कि हम पिछले कई महीनों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नगर निगम के लापरवाह अफसरों की पोल खोलते हुए एक लड़की ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और निकाय मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को एक ट्वीट किया है. लड़की ने कहा है कि जिस पर्वतियां कॉलोनी में वह रहती है वहां कई दिनों से गंदा पानी भरा पड़ा है और 16 फरवरी को उसकी शादी भी है. ऐसे में उसने सवाल पूछा है कि ऐसी गंदगी में बारात कैसे आएगी?
यह भी पढ़ें: महिला टीचर ने छात्रा को डांट तो स्टूडेंट ने फर्जी Facebook ID बनाकर किया यह गंदा काम
कामिनी नाम की लड़की ने कहा कि जिस पर्वतीय कॉलोनी में वह रहती है वहां पिछले काफी दिनों से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर जमा है. जिसे कई बार शिकायत करने के बाद भी निगम के अफसर नहीं हटवा पाए. कामनी ने कहा,"ऐसे माहौल में उसकी बरात उसके दरवाजे पर कैसे आएगी. जब गली में गंदा पानी भरा हो.
मीडियाकर्मी जब कॉलोनी वाली जगह पहुंचे तो वहां के लोगों का कहना था कि हम पिछले कई महीनों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. जिसके बाद कामिनी ने सीएम मनोहर लाल खट्टर और निकाय मंत्री अनिल विज से ट्वीट कर इस बात की गुहार लगानी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: मछली पकड़ने के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि गले में फंस गई 7 इंच की जिंदा मछली
'एक साल से गलियों में बनी है समस्या'
वार्ड नंबर 5-6 की निवासियों का कहना था कि पर्वतीयां कॉलोनी के गली नंबर 73 से 79 और एनवीएम वाली गली में करीब एक साल से सीवर का पानी जमा रहता है. निगम पार्षद से लेकर विधायक और मंत्री तक अपनी समस्या पहुंचा चुके हैं. दर्जनों बार निगम अफसरों से मिलकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: जब TIGER को हुई गुदगुदी तो लगाने लगा ठहाके, देखिए Viral Video
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन आधा दर्जन गलियों में सीवर का पानी भरा होने के कारण करीब ढाई हजार की आबादी इस समस्या से जूझ रही है. बच्चों का स्कूल आना जाना मुस्किल हो रहा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब सीवर का पानी घरों के अंदर भी पहुंचने लगा है लेकिन निगम के अफसर समस्या का समाधान करने के बजाय बहानेबाजी करने में लगे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV