नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ डंटे किसानों ने सरकार के ज़रिए पेश किए गए तरमीमी (संशोधन) प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और वो अभी भी कानूनों को वापस लेने के लिए अड़े हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम 12 दिसंबर को मुल्कभर के सभी टोल प्लाज़ा को फ्री करवाएंगे. साथ ही दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे को जाम करेंगे. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किसानों ने कहा कि दिल्ली और आसपास के राज्यों में "दिल्ली चलो" की हुंकार भरी जाएगी वहीं बाकी सूबों में गैरमुअय्यन अरसे (अनिश्चितकालीन) के लिए धरने जारी रखें जाएंगे. साथ ही भाजपा के नेताओं का पूरे मुल्क में घेराव किया जाएगा. 


बता दें कि आज (बुधवार) सरकार की तरफ से आंदोलन कर रहे किसानों को तहरीरी तजवीज़ पेश की थी. जिसमें अहम तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का जिक्र किया गया था. इसके अलावा सरकार की तरफ से तजवीज़ में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग, मंडी सिस्टम में किसानों की सहूलियत देने और प्राइवेट प्लेयर्स पर टैक्स लगाने की बात की गई थी. इसके साथ ही सरकार ने किसानों को छठे दौर की बातचीत के लिए दावत भी दी थी.


अहम बातें
-
कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के कानून में अभी किसान के पास कोर्ट जाने का हक नहीं है, ऐसे में सरकार इसमें तरमीम कर अदालत जाने के हक को शामिल कर सकती है.
- प्राइवेट प्लेयर अभी पैन कार्ड की मदद से काम कर सकते हैं लेकिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन इंतेजामात की बात कहीं. सरकार इस शर्त को मान सकती है.
- इसके अलावा प्राइवेट प्लेयर्स पर कुछ टैक्स की बात भी सरकार मानती दिख रही है.
- किसान नेताओं के मुताबिक, अमित शाह ने MSP सिस्टम और मंडी सिस्टम में किसानों की सहूलियत के मुताबिक कुछ बदलाव की बात कही है.


Zee Salaam LIVE TV