FIFA World Cup 2022: फीफा 2022 का आग़ाज़ कल यानी 20 नवंबर को कतर और एक्वाडोर के मैच के साथ हुआ. जिसके बाद आज इंग्लैंड और ईरान के बीच मुकाबला है, साथ ही सेनेगल और नीदलैंड्स की टीम भिड़ेंगी. कल एक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हरा दिया. मैच काफी रोमांचक रहा. इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्वाडोर और कतर के फैंस आपस में भिड़ते नज़र आ रहे हैं.


कतर और एक्वाडोर मैच में भिड़े फैंस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कतर और एक्वाडोर का मैच देखने के लिए स्टेडियम में हज़ारों लोग मौजूद थे. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस आपस में भिड़ गए. दरअसल एक एक्वाडोर का फैन सीट पर खड़े होकर चिल्ला रहा था और पैसे लेने की बात कर रहा था. इसे देख कतर के फैंस भड़क गए. कतर के चाहने वालों ने उस शख्स को चुप होकर सीट पर बैठने की बात कही. बहस काफी बढ़ने वाली ही थी तभी लोगों ने उन्हें रोका.



कतर का फैन बार-बार एक्वाडोर के फैन को शटअप और सिट डाउन  कह रहा था.  लेकिन एक्वाडोर का फैन इस बात को नहीं माना और बहस करने लगा. जिसके बाद आस पास बैठे लोगों ने दोनों को समझाया और शांत कराया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें दोनों ने हाथ मिलाए औप गिले शिकवे दूर करने की बात कही.



आपको बता दें फीफा 2022 में पहला मैच कतर और एक्वाडोर के बीच हुआ. वर्ल्ड कप का उद्घाटन काफी शानदार हुआ. ग्रुप-ए के मुकाबले में एक्वाडोर ने कतर को 2-0 से मात दी. इस मैच के हीरो कप्तान एननर वालेंसिया रहे. उन्होंने ही मैच में दो गोल दागे.