Coronavirus: पिछले 24 घंटों में सामने आए 50 हजार से ज्यादा मामले, 1258 की मौत
हेल्थ मिनिस्ट्री तरफ से शनिवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 50,040 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटों में 50 से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामलों सामने आए हैं. गुजिश्ता रोज जहां 48 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे, वहीं 50 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा मरने वालों की बात करें तो मरने वाले मरीजों की तादाद में भी थोड़ा इजाफा हुआ है. शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 1183 लोगों की मौत हुई थी वहीं इतवार के आंकड़ों के मुताबिक 1,258 लोगों की मौत हुई है.
यह भी देखिए: Hasin Jahan की तस्वीर पर यूजर ने कहा,- जिस्म की नुमाइश मत करो, अल्लाह के पास जाना है
हेल्थ मिनिस्ट्री तरफ से शनिवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 50,040 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल भारत में कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,02,33,183 पहुंच गई है. इसके अलावा 1,258 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,95,751 पहुंच गई है.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 57,944 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है. जिसके कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 2,92,51,029 पहुंच गई है. फिलहाल देश भर में 5,86,403 मरीजों का इलाज चल रहा है.
आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में 64.25 लाख कोरोना रोधी टीके लगने से अब तक देशभर में दी गई टीकों की खुराक 32.17 करोड़ हो गयी है. इसके अलावा 17,45,809 और नमूनों की जांच की गई. इसके साथ ही देश में अब तक टेस्ट गए कुल नमूनों की तादाद बढ़कर 40,18,11,892 हो गई है.
ZEE SALAAM LIVE TV