हैदराबादः फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) ग्लोबल एमबीए-2023 की रैंकिंग (Global MBA 2023 Ranking) में भारतीय बिजनेस स्कूलों में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) को टॉप स्थान मिला है. हालांकि, इस वैश्विक सूची में आईएसबी इस साल 32वें स्थान से फिसलकर 39वें स्थान पर आ गया है. यानी सूची में बरकरार रहने के बावजूद इसकी रैंकिंग में नुकसान हुआ है. इस वैश्विक रैंकिंग में अहमदाबाद, बेंगलुरु, कलकत्ता, इंदौर और लखनऊ के सरकारी भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) को भी जगह मिली है. 
संयुक्त राज्य अमेरिका में कोलंबिया बिजनेस स्कूल वैश्विक लिस्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद इनसीड फ्रांस और स्पेन में आईइएसई बिजनेस स्कूल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की तरफ से इतवार को जारी लिस्ट में कहा गया है कि इस साल रैंकिंग में आईआईएम-अहमदाबाद की स्थिति भी पहले के मुकाबले में सुधरी है और वह 2022 के 62वें से 51वें स्थान पर पहुंच गया है. हालांकि, जब पूरे देश के बिजनेस स्कूलों की बात करें, तो आईएसबी शीर्ष स्थान पर कायम है. वैश्विक स्तर पर बिजनेस स्कूलों में आईएसबी शीर्ष 50 में शामिल एकमात्र भारतीय बिजनेस स्कूल है जबकि एशिया में यह छठे स्थान पर है.

इस मोके पर आईएसबी के डिप्टी डीन - अकादमिक कार्यक्रम, प्रोफेसर रामभद्रन थिरुमलाई ने कहा, “एफटी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग में भारत में शीर्ष बी-स्कूल के रूप में आईएसबी का आना इसके शोध, पाठ्यक्रम और छात्रों की गुणवत्ता का नतीजा है. शीर्ष रैंकिंग यह भी बताती है कि स्कूल से स्नातक होने के बाद आईएसबी के पूर्व छात्र अपने करियर में कितना अच्छा कर रहे हैं.’’ एफटी ने कहा कि आईएसबी स्नातकों का सालाना  ओरसत वेतन 161,331 अमेरिकी डॉलर था, जबकि आईआईएम-ए में यह 186,420 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ष था.


Zee Salaam