Firaq Gorakhpuri Poetry: फिराक गोरखपुरी ने उर्दू और फ़ारसी की तालीम घर पर हासिल की. फिराक ने 20 साल की उम्र में पहली ग़ज़ल कही. फिराक काफी छोटे जब उनके वालिद का इंतेकाल हो गया. छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी और बेजोड़ शादी ने उन्हें बहुत परेशान किया. सियासी सरगर्मियों की वजह से उन्हें 18 माह जेल में रहना पड़ा. भारत सरकार ने उनको पद्म भूषण ख़िताब से सरफ़राज़ किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई समझे तो एक बात कहूँ 
इश्क़ तौफ़ीक़ है गुनाह नहीं 


तेरे आने की क्या उमीद मगर 
कैसे कह दूँ कि इंतिज़ार नहीं 


ये माना ज़िंदगी है चार दिन की 
बहुत होते हैं यारो चार दिन भी 


हम से क्या हो सका मोहब्बत में 
ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की 


तेरे आने की क्या उमीद मगर 
कैसे कह दूँ कि इंतिज़ार नहीं 


जो उन मासूम आँखों ने दिए थे 
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ 


तुम मुख़ातिब भी हो क़रीब भी हो 
तुम को देखें कि तुम से बात करें 


एक मुद्दत से तिरी याद भी आई न हमें 
और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं 


न कोई वा'दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद 
मगर हमें तो तिरा इंतिज़ार करना था 


बहुत दिनों में मोहब्बत को ये हुआ मा'लूम 
जो तेरे हिज्र में गुज़री वो रात रात हुई 


कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं 
ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका 


शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास 
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं