Firing in Mumbai Train: चलती ट्रेन में RPF के जवान ने की फायरिंग, ASI समेत चार लोगों की मौत
Firing in Mumbai Train: रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान ने चलती ट्रेन में सवार चार लोगों को गोली मार दी. ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी. पूरी खबर पढ़ने के नीचे स्कॉल करें.
Firing in Mumbai Train: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ितों में तीन यात्री और एक आरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक (ASI) शामिल हैं.
रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल चेतन ने चारों पीड़ितों को गोली मार दी. घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे वापी से बोरीवली से मीरा रोड स्टेशन के बीच हुई है. आरोपी रेलवे सुरक्षा बल के जवान को मुंबई रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
आपको बता दें कि यह घटना जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के बी-5 कोच में हुई है. पुलिस के बयान के मुताबिक, ''31.7.23 को सुबह 5.23 बजे ट्रेन नंबर 12956 पर सूचना मिली कि बी-5 कोच में फायरिंग हुई है. इस बात की पुष्टि हो गई कि एस्कॉर्ट ड्यूटी में सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चलाई थी."
ट्रेन बीवीआई पहुंच गई है और आगे सूचना के मुताबिक, एएसआई के अलावा 3 नागरिकों के हताहत होने की भी सूचना है. सीनियर डीएससी बीसीटी साइट पर आ रहे हैं.
पुलिस के बयान के मुताबिक, "उक्त कांस्टेबल को पकड़ लिया गया है. इस घटना की जानकारी डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को दे दी गई है. विस्तृत रिपोर्ट का पालन किया जाएगा."
Zee Salaam