UP News: मेरठ में मस्जिद के बाहर मौलाना पर गोलीबारी; मुस्लिम शख्स ने इसलिए चला दी गोली
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में एक मौलाना को मस्जिद के बाहर गोली मार दी गई. गोली मौलाना के कान को छूती हुई निकल गई. इस मामले में मुस्लिम शख्स सरताज को मुल्जिम बनाया गया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में मौजूद संवेदनशील थाना क्षेत्र लिसाड़ी गेट में मस्जिद के बाहर एक मौलाना को गोली मारे जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना इलाके में रविवार सुबह मस्जिद के बाहर खड़े मौलाना नईम (35) को गोली मार दी गई. गोली उनके कान को छूती हुई निकल गयी. मौलाना सुबह से बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे थे.
मुस्लिम शख्स मुल्जिम
बताया जाता है कि शख्स ने पहले मौलाना से बातचीत की इसके मौलाना को गोली मार दी. मौलाना को गोली मारकर बदमाश भाग गए. बदमाशों ने अपनी बंदूक वहीं छोड़ दी. गोली लगने के बाद मौलाना मस्जिद के अंदर भागे. इलाके के लोग आवाज सुनकर मस्जिद की तरफ भागे. उन्होंने देखा कि मौलाना खून में लथपथ थे. हादसे के बाद मौलाना को अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों के मुताबिक नईम की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस के मुताबिक सरताज नाम के शख्स को इस मामले में मुल्जिम बनाया गया है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मस्जिद के पास काफी लोग इकट्ठा हो गए.
यह भी पढ़ें: मेरठ की दो मस्जिदों में मिले गैर-मुल्की मौलवी, पुलिस और इंतेजामिया का छापा
इस वजह से मारी गोली
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सकता है कि यह हमला क्यों किया गया और हमलावर की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा. हालांकि इलाके के लोगों का कहना है कि मौलाना ने किसी बच्चे को डांट दिया था जिस वजह से वह गुस्से में था. एक शख्स ने यह भी बताया कि मौलाना ने मुल्जिम शख्स के घर पर बीमार किसी का झाड़ फूंक के जरिए इलाज किया था. लेकिन फायदा नहीं होने की वजह से वह नाराज था. सुबह नमाज के बाद मुल्जिम शख्स की मौलाना से कहा सुनी हुई थी. इसके बाद युवक मौलाना को धमकी देकर चला गया था. इसके कुछ देर बह आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.