नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. एक तरफ जहां पूरा मुल्क 75वें आजादी दिवस की तैयारियां कर रहा है वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की साजिश को नाकाम बनाते हुए 4 जैश ए मोहम्मद (Jaish e Mohammed) के आतंकियों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने कहा कि जम्मू में आतंकवादियों की मौजूदगी को जड़ से खत्म करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत जम्मू पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.


यह भी पढ़ें: Independence Day: मुल्कभर के 1380 पुलिस जवानों को बहादुरी और सेवा के लिए मिलेंगे मेडल


पुलिस ने कहा, "वे (जैश आतंकी) ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय आतंकवादियों को इनकी आपूर्ति करने, 15 अगस्त से पहले जम्मू में एक वाहन आधारित आईईडी विस्फोट और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण लक्ष्यों की टोह लेने की योजना बना रहे थे."


ZEE SALAAM LIVE TV