Lucknow Lulu Mall में नमाज पढ़ने वाले चार लोग गिरफ्तार, CM योगी भी हुए सख्त
Lulu Mall Lucknow में नमाज अदा करने के मामले में UP पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाराजगी जताई है.
Namaz in Lulu: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद लुलु मॉल में नमाज अदा करने को लेकर सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है. इसके बाद मॉल में नमाज अदा करने वाले चार लोगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ की जा रही है.
मॉल को राजनीति का अड्डा न बनने दें
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रशासन से वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिए बात-चीत की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन से नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि "लखनऊ में एक मॉल खुला है, जो अपनी व्यवसायिक गतिविधियां चला रहा है. उसको राजनीति का अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिए. माहौल माहौल खराब करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर न बख्शें."
यह भी पढ़ें: Watch: शख्स ने बुर्का पहने महिला का पीछे से किया उत्पीड़न. घटना का वीडियो वायरल
बयानबाजी से करें परहेज
मुख्यमंत्री ने कहा है कि, "किसी भी तरह की अनावश्यक बयानबाजी करना, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना, जनता का आवागमन बाधित करना स्वीकार्य नहीं है. इसके जरिए सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. लखनऊ प्रशासन इसे गंभीरता से ले और सख्ती से निपटे."
जानें क्या है पूरा मामला?
हाल ही में लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन हुआ. बताया जाता है कि यह देश का सबसे बड़ा मॉल है. मॉल के उद्घाटन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की थी. इसके बाद आरोप लगे कि कुछ लोगों ने लुलु मॉल के परिसर में नमाज अदा की है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद कुछ हिंदू संगठनों ने मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने को कहा. इसके लिए मॉल के बाहर प्रदर्शन भी किया गया. पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया था.
Video: