G-20 Summit Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से G-20 शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है. वहीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने G-20 रात्रि भोज के विशेष प्रोग्राम में  170 मेहमानों को बुलाया है. विदेशी नेताओं और नुमाईंदे के चीफ के अलावा, सभी प्रदेशों के सीएम, कैबिनेट और राज्य मंत्रियों, केंद्र सरकार में सेक्रेटरीज और दूसरे खुसूसी मेहमानों को रात्रिभोज में बुलाए गए हैं. ये प्रोग्राम मल्टी-फंक्शन हॉल में  किया जाएगा. प्रोग्राम के मेजबान राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ, पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू डिनर पार्टी में शामिल होंगे. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाया गया है,जिसके बाद विपक्ष ने इसका विरोध किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोग्राम में शामिल होने वाले कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट में राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, एस जयशंकर, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और प्रल्हाद जोशी शामिल हैं.


ये केंद्रीय मंत्री भोज में होंगे शामिल
जिन केंद्रीय मंत्रियों को रात्रि भोज पर बुलाया गया है उनमें नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य नाथ सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, गजेंद्र सिंह शेखावत, किरण रिजिजू, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव,महेंद्र नाथ पांडे, पुरुषोतम रूपाला, जी किशन रेड्डी और अनुराग ठाकुर शामिल हैं.


रात्रिभोज के लिए बुलाए गए राज्य मंत्री
राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपाद यशो नाइक, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद सिंह पटेल, अश्विनी कुमार चौबे, विजय कुमार सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, राव साहब पाटिल, रामदास अठावले,साध्वी निरंजना ज्योति, संजीव कुमार बालियान, नित्यानंद राय, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल एसपी सिंह बघेल, राजीव चन्द्रशेखर, शोभा करंदलाजे, भानु प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना जरदोश, वी. मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी, सोम प्रकाश, रेणुका सिंह, रामेश्वर तेली, कैलाश चौधरी, अन्नपूर्णा देवी, ए नारायण स्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार मिश्रा, देबू सिंह चौहान, भागवत खुबा, कपिल मोरेश्वर पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कृष्ण राव कराड, राजकुमार रंजन सिंह ,भारतीय प्रवीण पवार, विशेश्वर टुडू, सुकांत ठाकुर, महेंद्र भाई, जॉन बारला, डॉ इलमुरुगन, निसिथ प्रमाणिक.


ये भी होंगे शामिल
भारत के सीएजी गिरीश चंद्र मुर्मू, लोकसभा अध्यक्ष, ओएम बिड़ला, एनएसए अजीत डोभाल, दिल्ली एलजी वीके सक्सेना, जी20 शेयरपा अमिताभ कांत और दूसरे महत्वपूर्ण अफसर और खुसूसी मेहमान रात्रिभोज में शामिल होंगे.


पूर्व प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल
इस खास मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी रात्रि भोज में बुलाए गए हैं. हालांकि, देवेगौड़ा ने शुक्रवार को जानकारी दी कि वह स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं हो पाएंगे.


इन राज्यों के सीएम होंगे शामिल
रात्रिभोज के लिए जिन मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है उनमें आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हैं. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, केरल के सीएम पिनाराई विजयन, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा, मिजोरम के सीएम ज़ोरमथांगा, नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, पुडुचेरी के सीएम रंगास्वामी, पंजाब के सीएम भगवान सिंह मान, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सिक्किम के सीएम पीएस गोलाई, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी.