Ghazipur Lok Sabha Chunav Result Live: अफजाल अंसारी 97847 वोटों से आगे
Ghazipur Lok Sabha Chunav Result 2024: गाजीपुर लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की अहम सीटों में से एक है. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार पारसनाथ और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अफजाल अंसारी के बीच टक्कर है.
Ghazipur Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव में इस बार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सीट पर भी लोगों की काफी नजर है. अफजाल अंसारी 97847 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक ग़ाजीपुर से अफजाल अंसारी को 416935 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के पारस नाथ राय को 319088 वोट मिले हैं. बीएसपी के उमेश कुमार सिंह को 128610 वोट मिले हैं.
मुख्तार अंसारी के निधन के बाद यह सीट काफी अहम हो जाती है. 2011 जनगणना के मुताबिक गाजीपुर जिले की कुल आबादी 36.20 लाख है. जिसमें से 51% (18.6 लाख) आबादी पुरुषों और 49% (17.7 लाख) महिलाए हैं. यहां 9.3 फीसदी आबादी हिंदुओं की है, जबकि मुस्लिमों की आबादी 10.2 फीसदी है.
लोकसभा चुनाव 2024 में किसके बीच टक्कर
इस बार का चुनाव बीजेपी के पारसनाथ राय, बीएसपी के उमेश कुमार सिंह औऱ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी के बीच टक्कर थी. यह सीट काफी अहम मानी जाती है. आज लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो रहा है, अब देखना होगा कि जनता यहां से किसे चुनती है.
2019 लोकसभा चुनाव गाजीपुर
2019 लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से बीएसपी सीट से अफजाल अंसारी जीते थे. उन्हें 51.2 फीसद वोट शेयर मिला था. 566082 ने उन्हें वोट दिया था और उन्होंने 10.8 फीसद के अंतर से बीजेपी के मनोज सिन्हां के शिकस्त दी थी. मनोज को इस चुनाव में 446690 वोट मिले थे.
2014 लोकसभा चुनाव
2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मनोज सिन्हा को 306929 वोट मिले थे और उन्होंने जीत हासिल की थी. उन्होंने इस सीट पर 3.3 फीसद के अंतर से शिवकन्या कुशवहा को हराया था. जिन्हें 274477 वोट मिले थे.
गाजीपुर लोकसभा सीट डिटेल
गाजीपुर लोकसभा सीट के अंददर विधानसभा हैं. जिनमें, जखनियां, सैदपुर, गाजीपुर सदर, जंगीपुर, जमनिया आते हैं. फिलहाल इस सीट से मनोज सिन्हा सांसद हैं. वह यहां से 3 बार चुनाव जीत चुके हैं. इस चुनाव देखना होगा कि कौन बाजी मारता है.