Giriraj Singh on Congress: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को मौसमी हिंदू कहा है. यह पहली बार नहीं है कि वह कांग्रेस के खिलाफ हमलावर हुए हैं. गिरिराज सिंह का यह बयान कांग्रेस के एक बड़े फैसले के बाद आया है.


गिरिराज सिंह बोले यह लोग है मौसमी हिंदू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरिराज सिंह का यह बयान अयोध्या के न्यौते को रिजेक्ट करने के बाद आया है. उन्होंने कहा,"ये लोग मौसमी हिंदू हैं, जब उन्हें लगता है कि उन्हें वोट लेना है तो वे नरम हिंदू बनने की कोशिश करते हैं. जवाहरलाल नेहरू के बाद से कांग्रेस में कोई भी अयोध्या नहीं गया. मामले को कोर्ट में लटकाने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया था, इसलिए उनमें अयोध्या जाने का नैतिक बल नहीं है.''


कांग्रेस ने क्या कहा?
बुधवार को, कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और लोकसभा में सदन के नेता अधीर रंजन चौधरी इस समारोह में शामिल नहीं होंगे, इसे "आरएसएस/भाजपा कार्यक्रम" कहा जाएगा. कांग्रेस ने जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा,"धर्म एक व्यक्तिगत मामला है. लेकिन आरएसएस/बीजेपी ने लंबे समय से अयोध्या में मंदिर का राजनीतिक प्रोजेक्ट बनाया है. भाजपा और आरएसएस के नेताओं के जरिए अधूरे मंदिर का उद्घाटन साफ तौर पर चुनावी लाभ के लिए किया गया है.''


शिवराज सिंह चौहान ने भी बोला हमाल


वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा,"राम हमारे भगवान हैं. वह भारत की आत्मा और पहचान का प्रतिनिधित्व करते हैं. कांग्रेस के जरिए प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराना भारत की अस्मिता और संस्कृति की अस्वीकृति है. कांग्रेस के ऐसे रुख के वजह से ही वह आज हाशिये पर आ गई है.''


पीएम मोदी होंगे प्रोग्राम में शामिल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में राम लला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं. मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, यह समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों तक चलेगा. वाराणसी के एक पुजारी ने कहा, लक्ष्मी कांत दीक्षित 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे.