Gold Price: सोना हुआ महंगा! इस महीने ही बढ़े गए इतने सौ रुपये
Gold Price: नए साल पर सोने में जबरदस्त महंगाई हुई है. जनवरी में 1300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही सोने की कीमत 56,500 रुपये हो जाएगी.
Gold Price: नए साल पर सोने की कीमत में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले दो हफ्ते में सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम पर 1300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को 10 घंटे के अंदर ही सोने की कीमत बढ़ी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द सोने के दाम बढ़कर 56,500 रुपये हो जाएंगे.
10 घंटे में ही बढ़ी सोने की कीमत
बीते कल यानी शुक्रवार को सोने की कीमत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 56,245 रुपये हो गई. करीब 29 महीने के बाद पिछले तकरीबन ढाई सालों का रिकॉर्ड टूट गया. इसके बाद 10 घंटे के बाद सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला. 11 बजकर 50 मिटन पर सोने की कीमत 56,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
यह भी पढ़ें: Ex. IPL Chief ललित मोदी ऑक्सीजन सपोर्ट पर, कोविड संक्रमण के बाद हालत गंभीर
पिछले हफ्ते गिरे थे सोने के दाम
शुक्रवार को सोने की कीमत में 450 रुपये की तेजी के बाद 56,324 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बीते सोमवार को यह कीमत 56,175 रुपये थी. इसके बाद डॉलर इंडेक्स में इजाफा देखेने को मिला जिसकी बदा इसकी कीमत में 56 हजार रुपये नीचे आ गए. बताया जाता है कि जल्द ही सोने चांदी की कीमत बढ़ोत्तरी हो सकती है.
जनवरी में सोने की कीमत में 1300 रुपये का इजाफा
इसका अंदाजा इस बात से ही लगया जा सकता है कि जनवरी माह में ही सोने की कीमत में 13,00 रुपये की बढ़ोत्तरी देखेने को मिली है. बीते 30 दिसंबर को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 55,017 रुपये थी. मौजूदा वक्त में सोने की कीमत 56,324 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इस तरह से सोने की कीमत में 1,307 रुपये की बढ़ोतरी हुई.
Zee Salaam Live TV: